वनांचल में लकड़ी तस्करों का भंडाफोड़: मोहला में वन विभाग की छापेमारी, अवैध सेमल से भरा ट्रक और जेसीबी जब्त

Semal wood smuggling
X

वन विभाग द्वारा अवैध सेमल लकड़ी से भरा ट्रक जब्त

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में वन विभाग ने देर रात कार्रवाई करते हुए अवैध सेमल लकड़ी परिवहन का भंडाफोड़ किया। एक ट्रक, जेसीबी जब्त हुई, आरोपी फरार।

एनिशपुरी गोस्वामी - मोहला। वन संपदा से समृद्ध मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में बढ़ती लकड़ी तस्करी की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए वन विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। डीएफओ दिनेश पटेल के निर्देश पर की जा रही लगातार सतर्कता के बीच देर रात विभाग की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध लकड़ी ढुलाई का पर्दाफाश किया है।

अवैध सेमल लकड़ी परिवहन पर कार्रवाई, ट्रक व जेसीबी जब्त
बीती रात लगभग 10 बजे भोजटोला रेंज के ग्राम चिलाडबरी में वन विभाग की टीम ने विशेष सूचना के आधार पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान टीम ने अवैध रूप से सेमल लकड़ी ढो रहे एक 1109 ट्रक और एक जेसीबी वाहन को मौके से जब्त किया गया, वाहनों में बड़ी मात्रा में लकड़ी लोड थी, जिन्हें बिना वैध दस्तावेजों के परिवहन किया जा रहा था।


आरोपी फरार, मजदूर भी जंगल की ओर भागे
सूत्रों के अनुसार पखांजूर निवासी हृदय मंडल पिछले कई दिनों से जिले में अवैध लकड़ी कटाई और परिवहन में सक्रिय बताया जा रहा है। गुरुवार रात भी वही सेमल लकड़ी की कटाई करा रहा था, लेकिन जैसे ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, वहां मौजूद कई मजदूर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग निकले, जिनमें हृदय मंडल भी शामिल है।

वैध अनुमति के बिना संचालन, जांच में सामने आए तथ्य
वनमंडलाधिकारी दिनेश पटेल ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम को चिलाडबरी भेजा गया और वहां से ट्रक व जेसीबी बरामद किए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सेमल लकड़ी के परिवहन के लिए एसडीएम की अनुमति आवश्यक होती है, जबकि पकड़े गए वाहनों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले।


जांच जारी, वन भूमि से कटाई की पुष्टि पर होगी राजसात कार्रवाई
डीएफओ ने बताया कि जांच की जा रही है कि लकड़ी वन भूमि से काटी गई है या नहीं, यदि लकड़ी वनभूमि से काटी पाई जाती है, तो जब्ती (राजसात) की कार्रवाई की जाएगी और यदि नहीं, तो मामला आगे की प्रक्रिया के लिए राजस्व विभाग को सौंपा जाएगा। वन विभाग की इस त्वरित व सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय लकड़ी तस्करों में हड़कंप मच गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story