नेशनल हाईवे पर दो बाइक आपस में टकराए: 2 युवकों की मौके पर ही मौत, महिला गंभीर रूप से घायल

Haryana News Hindi
X

भीषण हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में सड़क हादसा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। नेशनल हाईवे में खोदे गए गड्ढे से अनियंत्रित होकर दो बाइक आपस में टकरा गए।

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीासगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में सड़क हादसा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। नेशनल हाईवे में खोदे गए गड्ढे से अनियंत्रित होकर दो बाइक आपस में टकरा गए। इस हादसे में दो आदिवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बाइक में बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। है। इसके बाद घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी हालत बिगड़ते देख उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मामला मानपुर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों मृतकों का नाम 30 वर्षीय राम कोमरे, 25 वर्षीय सोमदेव गावडे है। दोनों ग्राम बेलगांव और आमाटोला नेडगांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि, कोहका थाना क्षेत्र के बेलगांव निवासी 30 वर्षीय राम कोमरे पिता चरण कोमरे पत्नी नीलू कोमरे अपने बाइक से मानपुर से बेलगांव अपने गांव जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रही आमाटोला नेडगांव निवासी 25 वर्षीय सोमदेव गावडे पिता रामलाल गावड़े की बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई।

पुलिस कर रही जांच
बताया जा रहा है कि, नेशनल हाईवे में खोदे गए गड्ढे को अंकित करने रखी गिट्टी से भरे बोरी से टकराकर बाइक अनियंत्रित हुई है। हादसा इतना भयावाह था कि दो युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई। इस पूरे मामले की पुलिस कर जांच की जा रही है।

सड़क में गड्ढे ही गड्ढे
वहीं नेशनल हाईवे 930 में जगह-जगह गड्ढे हैं गड्डा को दरसाने के लिए निर्माण एजेंसी ने बोरी में रेत, मुरूम, गिट्टी भरकर हाईवे में रखें है वही पुल पुलिया अप डाउन है जिसके आगोश में आकर अब तक दो दर्जन से भी अधिक आम ग्रामीणों की हाइवे मे मौत हो चुकी है।

ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर की मांग
नेशनल हाईवे में लगातार मिल रही मौत और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सड़क निर्माण के राजनीतिक रसुक रखने वाले ठेकेदार कन्हैया अग्रवाल के खिलाफ मानपुर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि आम नागरिक लगातार एफआईआर की मांग कर रहे हैं जिसको लेकर विगत दिनों मानपुर में वृहद चक्का जाम भी किया गया था।

मूकदर्शक बना हुआ है प्रशासन
आम राहगीरों के लिए काल बन चुके नेशनल हाईवे मे मौतों क आकड़ा का क्रम बदस्तुर जारी है। करोड़ों रूपये के लागत से बने हाईवे में वृहद पैमाने पर भ्रष्टाचार सामने आने के बावजूद उच्च प्रशासनिक अमला सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और ठेकेदार के खिलाफ ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करने को लेकर पंगु बना हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story