हादसों से भड़के मानपुर के लोग: नेशनल हाईवे पर कांग्रेसियों ने किया चक्काजाम, ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग

ज्ञापन सौंपते हुए लोग
एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। नेशनल हाईवे 930 दल्ली राजहरा से मानपुर नवनिर्मित हाईवे में किए गए भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण को लेकर मानपुर मुख्यालय सहित वनांचल क्षेत्र उग्र हो गया है। शनिवार को सड़क में उतारते हुए भारी भीड़ ने घंटो नेशनल हाईवे जाम किया। राजनीतिक रसूक रखने वाले ठेकेदार कन्हैया अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने मानपुर थाने का घेराव किया। युवा कांग्रेस के नेतृत्व में व्यापक आंदोलन खड़ा करते हुए आंदोलन में आम नागरिक स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ दलगत राजनीति से ऊपर उठकर भाजपा के स्थानीय प्रतिनिधि भी इस आक्रोश में शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि, मानपुर बस स्टैंड में कांग्रेस के पदाधिकारी आम नागरिक तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि नेशनल हाईवे 930 मे धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम किया। निर्माणाधीन झलमला से कोहका नेशनल हाईवे का कार्य पुरा हो चुका है। लेकिन छः माह मे ही नवनिर्मित हाईवे मे किये गये व्यापक भ्रष्टाचार घटिया निर्माण के कारण हाईवे जगह जगह से क्षतिग्रस्त होकर गढ्ढो में तब्दील हो गया है। हाईवे का पुल पुलिया अप डाउन है, जिसके चलते खडगांव, मानपुर, ईरागांव,कोरकट्टी क्षेत्र मे निर्माण से अब तक दो दर्जन से ऊपर ग्रामीणों की दर्दनाक मौत हो चुकी है।
नेशनल हाईवे 930 दल्ली राजहरा से मानपुर नवनिर्मित हाईवे में किए गए भ्रष्टाचार लोगों ने नेशनल हाईवे जाम किया। उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ FIR की मांग की। pic.twitter.com/rqpvdhoPc1
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 8, 2025
नेशनल हाईवे 930 के हर हिस्से में दुर्घटना और मौत
एक सप्ताह से इस सडक पर आये दिन हो रहे दुर्घटना से क्षेत्र मे माहौल गरम था कि शुक्रवार को जबकसा नदी के पास पिचिंग के लिऐ खोदे गये गढ्ढा मे जा कर एक युवा की मृत्यु हो गया। शाम को ही माल्हर मोड के पास मोटर साईकिल से हाइवा का टक्कर हो गया। जिसकी अस्पताल में स्थिति नाजुक है। आज घटना को लेकर ग्रामीणों एवं कांग्रेसियों द्वारा धरना प्रदर्शन और चक्काजाम कर मृतक परिवार को 10 लाख का मुआवजा, ठेकेदार कन्हैया अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर करते हुए एक सप्ताह के अंदर सड़क गढ्ढे को भरने का आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है। अगर एक सप्ताह के अन्दर कार्यपूर्ण नहीं हुआ तो अनिश्चिततकालीन आंदोलन किया जावेगा।
एनएच के अधिकारियों से हुई कहासुनी
तहसीलदार ने किया बचबचाव-प्रदर्शन के दौरान नेशनल हाईवे 930 के अधिकारियों एवं कांग्रेसी नेताओं के बीच जमकर कहासुनी हुई। कांग्रेसियों ने पूर्व मे भी हुए आंदोलन का हवाला देते हुए कहा कि हादसे में रोक तथा नवनिर्मित नेशनल हाईवे की जर्जर स्थिति पर प्रगति और सुधार नहीं हुआ। इसी के चलते मानपुर क्षेत्र उग्र हुआ है। वही सड़क में पहले के अपेक्षा और अधिक गढ्ढे खोद कर छोड दिये है और गढ्ढे वाली जगह मे किसी प्रकार की सूचना बोर्ड भी नहीं लगाया। जिससे नित प्रतिदिन दुर्घटना और मौते हो रही है। कहासुनी के बीच मानपुर तहसीलदार ने आकर बीचबचाव किया। यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनीष निर्मल के कहा कि एन एच के अधिकारी बेहद लापरवाह है जो केवल मनोरंजन के लिए सड़क में घूमते है। ये लोग निर्माण के प्रति जरा भी गंभीर नहीं है। इस सड़क निर्माण को लेकर कार्य एजेंसी ने बेहद गड़बड़ी करते हुए व्यापक भ्रष्टाचार किया है जिसकी जांच और मौतों के लिए ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

धरना स्थल के सामने हुई दुर्घटना
नेशनल हाईवे 930 की स्थिति इतनी खराब है कि चक्का जाम के दौरान ही मंच में भाषण चल रहा था और सामने एक बुजुर्ग अपने बच्चे के साथ हादसे का शिकार हो गया। जिससे आनन- फानन में मंच से ही दौड़कर जनप्रतिनिधियों ने उठाया। यह नेशनल हाईवे की स्थिति बन चुकी है। युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष ऋषभ ठाकुर ने कहा कि नेशनल हाईवे का नाम बदलकर मौत का हाइवे कर देना चाहिए।
ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर की मांग
यूकांइयो ने नेशनल हाईवे 930 के ठेकेदार कन्हैया लाल अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर को लेकर ज्ञापन सौपा और एफआईआर करने को कहा। लेकिन पुलिस प्रशासन व्दारा जांच की बात करने पर ग्रामीणों एवं कांग्रेसी मे बहस हो गई और सभी लोग मानपुर थाना का घेराव करते हुए एफआईआर करने के लिऐ नारे लगाते रहे. फिर एएसपी पटेल के द्वारा समझाइश के बाद माहौल शांत हुआ।
ये लोग रहे उपस्थित
इस प्रदर्शन मे जिला युकां अध्यक्ष मनीष निर्मल, ब्लॉक अध्यक्ष लछू साबले, जिला पंचायत सदस्य सुशीलाभंडारी, पूर्व मंडी अध्यक्ष अवध चुरेन्द्र, महामंत्री उपेंद्र मिश्रा, रवेन्द्र मांझी, राजु पोटाई, चाणक्य मेरिया, सरपंच सुखू राम मंडावी, राम दास जाडे, शुकलाल उसेंडी, युकां ब्लॉक अध्यक्ष ऋषभ ठाकुर, सदा राम कोमरे, सुरेश गंधर्व, सदित सिह, नवलू तुलावी, बिन्दा काचलामे, राजकुमारी मंडावी, तनुज मंडल, मोनु मंडावी, अजित खान, सुजित बाला, देवा सारथी, सागर सिन्हा,निखिल यादव, नितेश दानी, कप्पी नुरेटी,अरिहंत जैन, छोटखान, डमरू पटेल व ग्रामवासी व कांग्रेस जन उपस्थिति थे।
