दूसरे की जान बचाते हुए खुद हार गए जिंदगी की जंग: सड़क हादसे में घायल इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन की अस्पताल में हुई मौत

दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस
एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए 108 एंबुलेंस के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन घनश्याम साहू ने रविवार को रायपुर के निजी अस्पताल मे दम तोड़ दिया है। बीते 22 अक्टूबर की रात मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तुमडीकसा नेशनल हाईवे 930 पर खड़ी ट्रक से एंबुलेंस टकराई थी जिसमें घनश्याम आगे की सीट पर बैठे हुए थे भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि उन्हें सर और सीने में गंभीर चोटें आई थीं तीन दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत सेजूझते हुए आज उन्होंने अंतिम सांस ली।
बीएमओ ने की पुष्टि
मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर गिरीश खोबरागड़े ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि, घनश्याम की हालत शुरू से ही नाजुक बनी हुई थी राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज से तुरंत रायपुर रिफर किया गया था लेकिन चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें बचाया नहीं जा सका।
15 साल से दे रहे थे सेवा
15 साल से नक्सल प्रभावित इलाके में-मूल रूप से बालोद जिले के रहने वाले 45 वर्षीय घनश्याम साहू करीब डेढ़ दशक से मानपुर में 108 एंबुलेंस की सेवा से जुड़े हुए थे। जब से छत्तीसगढ़ में 108 सेवा प्रारंभ हुई तब से वे मानपुर मे तैनात थे नक्सल प्रभावित बीहण जंगलों और दुर्गम गांव में रात दिन मरीजों को अस्पताल पहुंचाने का जिम्मा उन्होंने बखूबी निभाया। सड़क दुर्घटना के शिकार हो या गर्भवती महिलाएं गंभीर बीमार व्यक्तियों तक हर हाल में घनश्याम एंबुलेंस के साथ दुर्गम इलाके में पहुंच जाते थे। कोरोना महामारी के दौरान भी उन्होंने लोगों की जान बचाने उल्लेखनीय भूमिका निभाई मास्क, पीपीई कीट और ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ वे उन गांवों तक पहुंचे जहां कोई डॉक्टर या वाहन नहीं जाता था।
मानपुर से 3 किलोमीटर दूर टकराई थी एम्बुलेंस
22 अक्टूबर की रात घनश्याम साहू और चालक दुकालू राम यादव मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक रेफर मरीज को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे दल्ली राजहरा की ओर तुमडीकसा मोड़ नेशनल हाईवे में अंधेरे में खड़े ट्रक दिखाई नहीं दिया तेज रफ्तार एंबुलेंस सीधे ट्रक के पीछे हिस्से मे जा घुसी इस हादसे में एम्बुलेंस का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया सामने बैठे घनश्याम साहू को सर और सीने में गंभीर चोटे पहुंची थी चालक दुकालू को मामूली खरौच आया जबकि पीछे बैठे मरीज और उनके दो परिजनों को हल्की चोट पहुंची थी।
परिजनों पर टुटा दुखों का पहाड़
परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़, स्वास्थ्य विभाग में शोक-कर्तव्य निष्ठ घनश्याम साहू की मौत की ख़बर जैसी मानपुर पहुंची पूरे इलाके में मातम छा गया पत्नी और दो मासूम बच्चे सहित पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पडा है। रायपुर में इलाज के दौरान मौत की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और स्थानीय लोगो मे दुख पसरा हुआ है।
