मुक्तिधाम में स्वच्छता अभियान: अंतिम संस्कार के बाद फैले कचरे से दिलाई मुक्ति, संभ्रांत नागरिकों ने की पहल

funeral waste
X

संभ्रांत नागरिकों ने की मुक्तिधाम की सफाई

मोहला के ग्राम पंचायत मानपुर में मुक्तिधाम की सफाई के लिए तीन शासकीय कर्मचारियों ने श्रमदान कर मिसाल पेश की। अंतिम संस्कार के बाद फैले कचरे से लोगों को राहत मिली।

एनिशपुरी गोस्वामी - मोहला। जिले के ग्राम पंचायत मानपुर स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के पश्चात फैले कचरे से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस स्थिति को देखकर चेतन दास सार्वा (सहायक शिक्षक), नरेंद्र कुमार मानिकपुरी (सहायक शिक्षक) एवं अविनाश सेन (फार्मासिस्ट) ने पहल करते हुए रविवार सुबह 7 बजे से श्रमदान एवं समयदान कर सफाई अभियान चलाया।

दूसरे संस्कार में आने वालों को हो रही थी परेशानी
मुक्तिधाम में कचरे का ढेर लगा होने के कारण अगले अंतिम संस्कार में शामिल होने आने वाले लोगों को काफी दिक्कतें हो रही थीं। इस समस्या को देखते हुए तीनों कर्मचारियों ने बिना किसी औपचारिकता के स्वयं सफाई का जिम्मा संभाला।


हर दो माह में चलेगा सफाई अभियान
तीनों कर्मचारियों ने बताया कि वे प्रत्येक दूसरे माह मुक्तिधाम में इसी तरह सफाई अभियान चलाएंगे, ताकि परिसर स्वच्छ और व्यवस्थित बना रहे।

मुक्तिधाम के साथ सड़क की भी हुई सफाई
ग्राम पंचायत मानपुर की सरपंच शकुंतला गावड़े ने तीनों कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि उनका यह कदम अनुकरणीय और प्रेरणादायी है। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने न केवल मानपुर मुक्तिधाम की सफाई की, बल्कि एसडीएम कार्यालय मानपुर से शिक्षक कॉलोनी पंचाल फड़की तक सड़क के दोनों ओर फैले कचरे को भी साफ कर जलाया।

पंचायत करेगी रंग-रोगन
सरपंच ने जानकारी दी कि मानपुर पंचायत द्वारा जल्द ही मुक्तिधाम का रंग-रोगन कराया जाएगा, जिससे यह स्थान और अधिक स्वच्छ एवं सम्मानजनक स्वरूप में नजर आए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story