मां दुर्गा पर आपत्तिजनक पोस्ट: हिंदू संगठनों ने थाने में दर्ज करवाई शिकायत, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मां दुर्गा पर आपत्तिजनक पोस्ट : हिंदू संगठनों ने थाने में दर्ज करवाई शिकायत, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
X

हिंदू संगठनों ने थाने में दर्ज करवाई शिकायत 

मोहला में व्हाट्सएप ग्रुप में देवी दुर्गा पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने से धार्मिक विवाद उत्पन्न हो गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिले में एक बार फिर देवी देवताओं को अपमानित करने का मामला सामने आया है। जिले के एक व्हाट्सएप ग्रुप में देवी दुर्गा पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने से धार्मिक विवाद उत्पन्न हो गया है। नवरात्र पर्व के पावन अवसर के दौरान इस पोस्ट से हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए शनिवार की दोपहर विप्र समाज और हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय और मोहला थाने में नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना खड़गांव थाना क्षेत्र के किसी गांव की बताई जा रही है । जिले में एक व्हाट्सएप ग्रुप में देवी दुर्गा को लेकर की गई अभद्र तथा आपत्तिजनक टिप्पणी किसी नरेंद्र मंडावी नाम के युवक के द्वारा किया जाना बताया जा रहा है। यह टिप्पणी नवरात्र के दौरान की गई, जिससे हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।

भक्तों ने दर्ज करवाई शिकायत
शिकायत में बताया गया है कि आरोपी ने जानबूझकर अशोभनीय बातें व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर की, जिससे समाज में धार्मिक विद्वेष फैलने की आशंका बढ़ गई है। इस पोस्ट से न केवल दुर्गा माता के भक्तों की भावनाएं आहत हुईं। बल्कि, यह सामाजिक सद्भावना और आपसी भाईचारे के लिए भी खतरा है।

टीआई ने दी मामले की जानकारी
मोहला थाना प्रभारी कपिल देव चंद्रा से जानकारी देते हुए बताया कि,आज शनिवार की रात 8 बजे के लगभग आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है और आगे की आवश्यक कार्रवाई किया जा रही है।

आरोपी ने वीडियो जारी कर मांगी माफी
इस मामले के आरोपों से घिरे दोरबा निवासी स्वर्गीय भाजपा नेता के पुत्र नरेंद्र मंडावी ने एक विडियो जारी करते हुए उसके द्वारा वायरल किए गए अपमानजनक पोस्ट के लिए माफी भी मांगी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story