सवालों के घेरे में एकलव्य विद्यालय: एक और छात्रा ने किया आत्महत्या का प्रयास, मामले को रफा- दफा करने में जुटे अफसर

एकलव्य आवासीय विद्यालय
एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के अंबागढ़ चौकी के एकलव्य आवासीय विद्यालय में एक और छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया है। इतना संवेदनशील मामला उजागर होने के बावजूद अफसर मामले को दफन करने में जुटे हुए हैं। बुधवार शाम 5 बजे के लगभग विद्यालय में ग्यारहवीं कक्षा में अध्ययनरत एक और 16 वर्षीय आदिवासी छात्रा ने फिनायल पीकर अपने आप को मारने का प्रयास किया है। यह छठवें दिन में आत्महत्या के प्रयास का दूसरा मामला है।
इस घटना ने विद्यालय प्रशासन, निगरानी तंत्र और आदिवासी छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना के तुरंत बाद छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अंबागढ़ चौकी लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बीएमओ डॉ. ध्रुवे ने पुष्टि की है कि छात्रा खतरे से बाहर है बेहतर इलाज के लिए राजनांदगांव भेजा गया है।
एक दिन पहले हुई थी प्रशासनिक जांच
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब आवासीय विद्यालय एकलव्य में अध्यनरत मोहला थाना क्षेत्र के एक छात्रा के द्वारा बीते गुरुवार को अध्यापन समय में आत्महत्या का प्रयास किया गया। इसके अलावा छात्रों को छोटी- मोटी गलती पर नंगा करके क्रिकेट स्टंप टूटते तक मारने, हीन भावना और हैवानियत की प्रकाष्ठा पार कर देने को लेकर मामला उजागर होने के बाद कलेक्टर तूलिका प्रजापति के निर्देश में प्रशासन द्वारा गठित जांच टीम सोमवार को विद्यालय पहुंची थी। जांच टीम अभी इस संवेदनशील मामले में एक कदम भी जांच करवाई को आगे नहीं बढ़ा पाई है कि यह दूसरी बड़ी घटना सामने आई है।
मामले को दबाने में जुड़ा प्रबंधन
एकलव्य आवासीय विद्यालय के चार दिवारी के भीतर आदिवासी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के साथ बेहद संवेदनशील और गंभीर मामले उजागर हो रहे हैं। इस पूरे मामले को स्कूल परिसर के भीतर दबाए जाने को लेकर सहायक आयुक्त संजय कुर्रे की भूमिका में लगातार एकलव्य प्रशासन सच्चाई को सामने आने नहीं दे रहा है।
शिकायत बयान की फाइल हुई गायब
बीते माह विद्यालय में अध्यनरत नाबालिक आदिवासी छात्रो को हीन भावना से देखे जाने और हैवानियत की प्रकाष्ठा पार करने का मामला उजागर हुआ है। आदिवासी छात्र-छात्राओं के लिए स्थापित अति संवेदनशील संस्था केंद्रीय आवासीय विद्यालय एकलव्य के चार दीवारी के भीतर विगत कई दिनों से छात्रों के साथ अमानवीय घटना घटित हो रही है। जिसकी लिखित शिकायत और बयान मासूम छात्रों ने हॉस्टल वार्डन, प्राचार्य तथा सहायक आयुक्त संजय कुर्रे को दिया एक्शन लेने के बजाय शिकायत की पूरी फाइल सहायक आयुक्त कार्यालय से गायब होने की सूचना मिल रही है।
विधायक और जिला पंचायत सदस्य ने की कार्रवाई की मांग
इस मामले को लेकर विधायक इंद्र शाह मडावी, जिला पंचायत सदस्य नम्रता सिंह ने प्रशासनिक स्तर पर बच्चों को काउंसलिंग फिजिकल चेकअप करने के साथ-साथ तत्काल एक्शन लेते हुए बाल संरक्षण विभाग, महिला बाल विकास, पुलिस, स्थानीय प्रशासन की संयुक्त जांच टीम से संपूर्ण मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
एसडीएम ने की घटना की पुष्टि
मोहला एसडीएम हेमेंद्र भुआर्य ने कहा कि, इस पूरे मामले को लेकर एकलव्य आवासीय परिसर में फिर एक नाबालिक छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया है। एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी घटना है, पूरे मामले की स्थानीय स्तर पर जांच की जा रही है।
