बीजेपी में संगठनात्मक नियुक्तियां: मोहला के गुलाब गोस्वामी बनाए गए भाजपा प्रदेश पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सह प्रभारी

गुलाब गोस्वामी बनाए गए भाजपा प्रदेश पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सह प्रभारी
एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिले से भारतीय जनता पार्टी ने पिछड़ा वर्ग मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यालय सह प्रभारी का दायित्व गुलाब गोस्वामी को सौपा है। उनकी नियुक्ति से क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में उत्साह और हर्ष का माहौल है।
गुलाब गोस्वामी लंबे समय से संगठन में सक्रिय रहते हुए बीजेपी की नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का कार्य करते आ रहे हैं। संगठनात्मक अनुभव और जमीनी पकड़ को देखते हुए पार्टी ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। नियुक्ति के बाद गुलाब गोस्वामी ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पिछड़ा वर्ग समाज के हितों की रक्षा, संगठन को और अधिक सशक्त बनाने तथा सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
उनकी नियुक्ति पर मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिले के भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं अर्पित किए हैं।
