सीसी रोड बनाने के लिए खोद डाली पहाड़ी: निर्माण के नाम पर हो रहा अवैध मुरुम खनन, लाखों की रॉयल्टी की जा रही चोरी

अस्पताल के सीसी रोड के लिए खोद डाली पहाड़ी : निर्माण के नाम पर हो रहा अवैध मुरुम खनन, लाखों की रॉयल्टी की जा रही चोरी
X

निर्माणाधीन सड़क 

अंबागढ़- चौकी क्षेत्र के राजीव गांधी चौक से अस्पताल तक लाखों रुपए के लागत से बनने वाले सीसी रोड निर्माण के लिए पहाड़ी खोदकर अवैध मुरुम उत्खनन किया जा रहा है।

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। अंबागढ़- चौकी क्षेत्र के राजीव गांधी चौक से अस्पताल तक लाखों रुपए के लागत से बनने वाले सीसी रोड निर्माण कार्य में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है। बीते कई दिनों से दर्जनों हाईवा वाहनों के माध्यम से बेखौफ पहाड़ी खोदकर दिन-रात अवैध मुरुम उत्खनन किया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि यह पूरा उत्खनन बिना किसी वैध अनुमति और बिना रॉयल्टी चुकाए किया जा रहा है, जिससे शासन को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। इस अवैध खनन में राजस्व खनिज विभाग की भूमिका बेहद संदिग्ध बताई जा रही है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सीसी रोड निर्माण में खेत और गड्ढे को पाटने अवैध रूप से पहाड़ी को खोदकर मुरूम निकाला जा रहा है। नियमों के अनुसार मुरुम उत्खनन के लिए खनिज विभाग की अनुमति और रॉयल्टी भुगतान अनिवार्य है, लेकिन यहां खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही अवैध खुदाई छुट्टी के दिन और रात को किया जा रहा है। जिसमें दर्जनों हाईवा वाहनो की आवाजाही लगातार जारी है, जिससे पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है। इस मामले में सबसे गंभीर पहलू यह है कि विभाग के जिम्मेदार अफसरो को इसकी जानकारी है। बावजूद वे मूक दर्शक बने हुए है, न तो खनिज विभाग की ओर से कोई कार्रवाई की जा रही है और न ही राजस्व विभाग ने इस अवैध उत्खनन को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाया। इससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

ग्रामीणों ने कड़ी कार्रवाई की मांग
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि समय रहते इस अवैध उत्खनन पर रोक नहीं लगाई गई, तो पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचेगा। साथ ही, सरकारी राजस्व की खुली लूट यूं ही जारी रहेगी। अब देखना यह है कि जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में कब तक कार्रवाई करते हैं या फिर यह अवैध कारोबार प्रशासन की आंखों के सामने यूं ही फलता-फूलता रहेगा।

राजस्व संपत्ति से अवैध मुरुम उत्खनन
अंबागढ़- चौकी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए सीसी रोड निर्माण में उपयोग किया जा रहा है। मुरुम ग्राम पंचायत गोपनिंचुआ घावडेटोला सरहद के पाहडी से अवैध रूप से मुरूम खोदा जा रहा है। यह उत्खनन न तो किसी वैध अनुमति के तहत हो रहा है और न ही इसकी कोई रॉयल्टी शासन को दी जा रही है, जिससे नियमों का खुला उल्लंघन हो रहा है।

ठेकेदार पर गंभीर आरोप, लाखों की रॉयल्टी चोरी
गोपलिन चुवा तथा घावडेटोला के आम ग्रामीणो का कहना है कि सीसी रोड के निर्माण ठेकेदार द्वारा नियमों को ताक में रखकर भारी मात्रा में अवैध मुरुम निकाला गया है। जिससे शासन को लाखों रुपये की रॉयल्टी का नुकसान हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर जांच टीम गठित कर ठेकेदार और कार्य में प्रयुक्त हाईवा खुदाई में लगे पोकलेन को ज़प्त किया जाना चाहिए तथा हुई राजस्व कि क्षति की वसूली ठेकेदार से की जानी चाहिए। राजस्व निरीक्षक खनिज विभाग से संबंधितो के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग उठ रही है।

ग्रामीणों की शिकायतों पर भी नहीं हुई कार्रवाई
ग्राम पंचायत गोलिनचुआ घावडेटोला सीमा पर लंबे समय से दिन-रात दर्जनों हाईवा गाड़ियां, पोकलेन बेखौफ तरीके से पहाड़ी खोदकर मुरूम की अवैध उत्खनन कर रही हैं। ग्रामीणों ने कई बार खनिज विभाग और स्थानीय राजस्व कार्यालय में शिकायत कीं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय संरक्षण के चलते माफिया इस जिले मे अवैध कारोबार चला रहे हैं।


राजस्व भूमि खाइयों में तब्दील, संकट में पर्यावरण
लगातार कई महीनों से हो रहे इस जिले में अवैध उत्खनन के कारण राजस्व भूमि गहरी खाइयों में तब्दील हो चुकी है। विभाग अपनी जमीन को बचाने में विफल नजर आ रहा है। खनिज संपदा का बेरोकटोक दोहन जारी है।

रात को और छुट्टी के दिन होती है अवैध उत्खनन
अंबागढ़- चौकी नगर सहित आसपास के कुछ ट्रांसपोर्टर बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर हाईवे और पोकलेन से लैस है जो सिंडिकेट चलाते हुए अवैध मुरुम खनन कर जहां लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे हैं वहीं इस काले धधे को विभागीय जिम्मेदार अफसर अपना पुड़िया बनाते हुए खनिज संपदा का दोहन करा रहे हैं।

जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाई
इस पूरे मामले को मोहला एसडीएम हेमेंद्र भूआर्य ने कहा कि, पूरे मामले की तपप्तीश के लिए खनिज विभाग को बोला गया है, मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story