मोहला-मानपुर के जंगजों में पहुंचा शेर: किया गाय का शिकार, वन विभाग ने लगाया ट्रैकिंग कैमरा

बाघ
X

बाघ के पंजे के निशान

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के औंधी क्षेत्र में नवागढ़ के नजदीक कक्ष क्रमांक 1080 में टाइगर के आने की पुष्टि हुई है।

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। मोहला, मानपुर, अंबागढ़ चौकी जिले में वन्य जीवों की चहल कदमी के बीच इस बार जंगल के राजा शेर की आमद हुई है। डीएफओ दिनेश पटेल ने टाइगर के आमद की पुष्टि की है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताए कि, औंधी क्षेत्र के नवागढ़ के नजदीक कक्ष क्रमांक 1080 में टाइगर की पुष्टि हुई है। शेर ने एक गाय का शिकार किया है।

ग्रामीणों की सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने मौके का मुआयना कर खूंखार वन्य जीव और आम ग्रामीणों को एक दूसरे के संघर्ष के लिए सतर्क किया है। घटनास्थल पर शेर के पग मार्क भी वन विभाग के अधिकारियों को मिलें हैं। डीएफओ दिनेश पटेल के निर्देश पर टाइगर के द्वारा शिकार किए गाय का मुआवजा के लिए पंचनामा तैयार कर प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। इसके साथ ही वन विभाग ने ग्रामीणों को टाइगर से किसी प्रकार से छेड़छाड़ ना करने और अकेले जंगल नहीं जाने की हिदायत दी गई है।

लगाया जा रहा है ट्रैप कैमरा
डीएफओ दिनेश पटेल ने हरिभूमि को जानकारी देते हुए बताया कि, जिस जगह पर शेर ने गाय पर हमला किया है। उक्त स्थान पर वन विभाग की तरफ से ट्रैप कैमरा लगाया जा रहा है। आशंका है कि, टाइगर आधा गाय को निवाला बना लिया है पुनः फिर उस स्थान पर टाइगर के पहुंचने का अंदेशा है।

कराई जा रही है मुनादी
जिले में जंगली हाथियों के दंगल के साथ-साथ तेंदुआ, भालू, जंगली सूअर का आबादी में विचरण के साथ-साथ शिकार की खबरें समय-समय पर मिलती रहती है इस बार औधी क्षेत्र के नवागढ़ में शेर होने की पुष्टि हुई है जान माल की रक्षा के लिए वन विभाग की तरफ से सतर्कता बरतने मुनियादी कराई जा रही है।

खूंटे में बंधी गाय का किया शिकार
घटना को लेकर बताया गया कि, औधी क्षेत्र के नवागढ़ गांव में किसान की बाड़ी में बंधी गाय को खूंटा सहित उखाड़कर खूंखार शेर ने निवाला बना लिया है। इसके बाद क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story