थाने में परिवार समेत की आत्मदाह की कोशिश: गांव के दबंगों ने करवाया सामाजिक बहिष्कार, रोजी- रोटी भी छीनी

थाने में परिवार समेत की आत्मदाह की कोशिश : गांव के दबंगों ने करवाया सामाजिक बहिष्कार, रोजी- रोटी भी छीनी
X

पीड़ित परिवार 

मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिले के पांगरी गाँव में दबंगों से परेशान होकर एक परिवार ने थाने में आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन समय रहते उनकी जान बचाई गई।

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिले के पांगरी गाँव में दबंगो से परेशान होकर एक परिवार ने थाने में आत्महत्या करने की कोशिश की। शनिवार की शाम 5 बजे परिवार की तीन महिलाएं और दो मासूम छात्राओं ने जान देने की कोशिश की। लेकिन समय रहते उनकी जान बचाई गई।

गांव के दबंगों से तंग आकर पीड़ित परिवार अंबागढ़ चौकी थाना पहुंचा। निर्मला बाई साहू पति चुन्नी लाल साहू उम्र 52 वर्ष, कुमारी केसरिया साहू पिता चुन्नी लाल उम्र 21 वर्ष, तानेश्वरी साहू पति स्व. सुरेन्द्र साहू उम्र 29 वर्ष, नाती - प्राची साहू 8 वर्ष, हुमांशी साहू 7 वर्ष ने शनिवार को चौकी में पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। लेकिन पुलिस तथा स्थानीय पत्रकारों के तत्परता से जान बचाई गई।

दबंगों ने करवाया बहिष्कार
परिवार का आरोप है कि गाँव के दबंगों ने उनकी निजी जमीन पर बने दुकान को जबरन बंद करवा दिया है। इतना ही नहीं, पूरे परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर हुक्का-पानी तक बंद कर दिया गया है। शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने इस मामले मे अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है, परिवार का कहना है कि आयोग से लेकर पुलिस प्रशासन तक गुहार लगाने के बावजूद उन्हें न्याय नहीं मिला। तब हताश होकर आखिरकार उन्होंने थाने के सामने ही आत्मदाह की कोशिश कर डाली।

एसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
इस घटना के सामने आने के बाद एसपी वाईपी सिंह ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीओपी दीवान को अंबागढ़ चौकी थाना रवाना करते हुए संपूर्ण मामले मे कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश किये है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story