लादेन बम से उड़ा हाथ: अंबागढ़ चौकी के बिहरीकला में युवक के साथ हुआ हादसा

लादेन बम
X

लादेन बम ने किया युवक को घायल

अंबागढ़, चौकी मुख्यालय के समीप ग्राम बिहारीकला में गोवर्धन पूजा की रात फटाका फोड़ने के दौरान एक युवक लादेन बम के आगोश में गंभीर रूप से घायल हो गया।

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी मुख्यालय के समीप ग्राम बिहारीकला में गोवर्धन पूजा की रात फटाका फोड़ने के दौरान एक युवक लादेन बम के आगोश में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अंबागढ़- चौकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से राजनांदगांव रेफर किया गया है।

इस घटना को लेकर बताया गया कि, बिहरीखुर्द निवासी केशव पटेल पिता पंचलाल पटेल उम्र 32 वर्ष आरा मशीन चौक मे फटाका फोड़ने के दौरान हादसे का शिकार हो गया। मुख्य सड़क के किनारे लादेन बम को फोड़ा जा रहा था, इसी समय बम नहीं फट रहा है करके युवक धीरे-धीरे सुलग रहे बम फटाका को अपने हाथ में उठा लिया। हाथ में उठाते ही बम फटाका युवक के हाथ में ही फट गया। जिससे युवक का हथेली और उंगली धमाके से उड़ गया।

डॉक्टरों ने राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज किया रेफर
हादसे में गंभीर रूप से घायल केशव पटेल को आनन- फानन में तत्काल अंबागढ़- चौकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story