विधायक सुनील सोनी को फोन पर धमकी: खुद को आईबी अफसर बताकर बोला- पहलगाम हमले में इस्तेमाल हुआ आपका नंबर

विधायक सुनील सोनी को फोन पर मिली धमकी
X

विधायक सुनील सोनी को फोन पर मिली धमकी

अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर रायपुर दक्षिण से विधायक सुनील सोनी को कॉल कर धमकी दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद साइबर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण से विधायक सुनील सोनी को फोन पर धमकी देने का मामला सामने आया है। अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें कॉल कर खुद को आईबी अफसर बताया। इस दौरान आरोपी ने विधायक से कहा- आपके नंबर से कश्मीर में हुए आतंकी हमले के दौरान कॉल किया गया था। विधायक ने मामले की शिकायत साइबर पुलिस में कर दी है। जिसके बाद अब जांच शुरू कर दी गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुनील सोनी को यह कॉल बुधवार शाम को आया था। जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को आईबी अफसर बताया। इस दौरान आरोपी ने कहा- आपका नंबर पहलगाम कश्मीर में हुए आतंकी हमले की जांच में ट्रेस हुआ है। इस नंबर से हमले को लेकर कई कॉल किए गए थे। इस दौरान जब विधायक ने आरोपी की बातों को ख़ारिज करते हुए अपना परिचय दिया।

आरोपी ने आईबी ऑफिस किया तलब
आरोपी ने लंबी चौड़ी बातें करते हुए सुनील सोनी को पूछताछ के लिए आईबी ऑफिस तलब किया। जिसके बाद विधायक सुनील सोनी ने एसएसपी लाल उमेद सिंह को तत्काल सूचना दी। वहीं एसएसपी के कहने पर विधायक सोनी ने पूरा घटनाक्रम साइबर सेल के अफसर को लिखित में भेज दिया है। मामले में साइबर पुलिस जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story