विधायक रिकेश सेन की एक और पहल: पटाखे से झुलसे दिव्यांश के भी इलाज की ली जिम्मेदारी

विधायक रिकेश सेन की एक और पहल : पटाखे से झुलसे दिव्यांश के भी इलाज की ली जिम्मेदारी
X

पटाखे में झुलसे दिव्यांश का विधायक रिकेश सेन करायेंगे उपचार 

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने कैंप में झुलसे दिव्यांश की सर्जरी के लिए एक और पहल की है। हेमचंद्र के उपचार का पूरा खर्च विधायक स्वयं वहन करेंगे।

भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ के वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने कैंप में झुलसे दिव्यांश की सर्जरी के लिए एक और पहल की है। विधायक रिकेश सेन इस बच्चे की सर्जरी और उपचार का पूरा खर्च स्वयं वहन करेंगे।

विधायक कार्यालय में मंगलवार की सुबह बच्चे के माता-पिता ने सम्पर्क कर सर्जरी में हो रहे बड़े खर्च को लेकर आर्थिक रूप से अक्षमता जताई थी। पटना के छठे घाट उगते सूर्य को अर्घ्य देने मौजूद विधायक रिकेश सेन से दिव्यांश के पिता ने फोन पर बात की।

विधायक रिकेश सेन ने सर्जना खर्च का उठाने का दिया आश्वासन
उन्होंने ने बताया कि, दिव्यांश साहू के ऊपर कुछ बदमाशों ने बम जला कर फेंक दिया था जिससे उनका बेटा बुरी तरह झुलस गया है। बीएम शाह हॉस्पिटल में उसे उपचारार्थ भर्ती कराया गया है। उसकी एक बड़ी सर्जरी होनी है जिसके लिए वो रूपये नहीं दे पा रहे हैं। इसके बाद विधायक रिकेश ने न केवल दिव्यांश के पिता को सर्जरी के पूरे खर्च का जिम्मा खुद उठाने का आश्वासन दिया।

सर्जन डॉ कोठारी से विधायक रिकेश सेन ने की चर्चा
बीएम शाह हॉस्पिटल के सर्जन डॉ कोठारी से दिव्यांश के जल्द स्वस्थ होने के संबंध में चर्चा भी की।विधायक रिकेश सेन ने हॉस्पिटल प्रबंधन से सर्जरी का पूरा खर्च पूछा और रूपए भेज कर शीघ्र सर्जरी शुरू करने कहा। दूसरी तरफ सेक्टर-9 हॉस्पिटल में एडमिट अभिषेक यादव और हेमचंद्र के विषय में भी उन्होंने चिकित्सकों से चर्चा कर दोनों के शीघ्र स्वस्थ होने की छठी मैया से प्रार्थना भी की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story