कविता प्राण लहरे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर: सभी समस्याओं का एक कॉल पर होगा समाधान

कविता प्राण लहरे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर :  सभी समस्याओं का एक कॉल पर होगा समाधान
X

विधायक कविता प्राण लहरे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर 

सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले की विधायक कविता प्राण लहरे ने आम जनता की समस्याओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 6265082424 जारी किया।

बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ -बिलाईगढ़ जिले की विधायक कविता प्राण लहरे ने आम जनता की समस्याओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 6265082424 जारी किया। अब क्षेत्र की जनता सीधे अपने विधायक से फोन या व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर अपनी समस्या, सुझाव या मांग साझा कर सकेगी।

विधायक कविता प्राण लहरें ने कहा कि, जनता की समस्याओं का समाधान मेरी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। कई बार लोग कार्यालय तक नहीं पहुंच पाते, इसलिए अब वे सीधे इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए मुझसे जुड़ सकते हैं।

समाधान होने के बाद शिकायतकर्ता को भेजी जाएगी रिपोर्ट
उन्होंने बताया कि, इस नंबर पर आने वाली शिकायतों को न केवल सुना जाएगा, बल्कि संबंधित विभागों के माध्यम से यथाशीघ्र समाधान भी कराया जाएगा। समाधान होने के बाद शिकायतकर्ता को समाधान रिपोर्ट भी भेजी जाएगी। यह कदम जनता और जनप्रतिनिधि के बीच की दूरी को कम करेगा। जनसमस्याओं का निपटारा अधिक पारदर्शी व प्रभावी ढंग से किया जा सकेगा।

यह पहल एक जनहितकारी और सराहनीय कदम है
क्षेत्रवासियों ने विधायक की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि, यह एक जनहितकारी और सराहनीय कदम है, जिससे आम नागरिकों की आवाज़ अब सीधे उनके विधायक तक पहुंचेगी।

विधायक बोलीं- महिलाओं को बेहतर जाँच और इलाज की सुविधा होगी उपलब्ध
वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में शुक्रवार 26 सितम्बर को स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान स्वास्थ्य मेला के तहत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे शामिल हुई। इस कार्यक्रम के दौरान विधायक ने नवनिर्मित सोनोग्राफी कक्ष का उद्घाटन किया। इस पहल से क्षेत्र की महिलाओं को बेहतर जाँच और उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी। ग्रामीणों और महिलाओं ने विधायक के हाथों सोनोग्राफी कक्ष के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस सुविधा को क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात बताया।

महिलाएं स्वास्थ्य के प्रति हो जागरूक
विधायक कविता प्राण लहरे ने कहा कि, महिलाओं के स्वास्थ्य की नियमित देखभाल और समय-समय पर परीक्षण से गंभीर बीमारियों की रोकथाम संभव है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है और उन्हें समय पर उपचार उपलब्ध कराना।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story