फरार MLA के खिलाफ भाजपाइयों का प्रदर्शन: गिरफ्तारी की मांग को लेकर एएसपी को सौंपा ज्ञापन

बीजेपी नेताओं ने एएसपी को सौंपा ज्ञापन
मुकेश बैस। जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाजपा के नेता एसपी कार्यालय पहुंचे। पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और सक्ति जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू 42 लाख 78 हजार रुपए की धोखाधड़ी मामले में फरार हैं। दो दिन पहले चांपा थाने में उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि, किसान से केसीसी लोन के नाम पर फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपए निकाले गए। वहीं विधायक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने तलाश तेज कर दी है।
जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीजेपी नेताओं ने एसपी कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। pic.twitter.com/ncXVZqCQ20
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 5, 2025
एएसपी ने दी मामले की जानकारी
इस पूरे मामले को लेकर जांजगीर-चांपा के एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू पहले जिला सहकारी बैंक बम्हनीनडीह में प्रबंधक पद पर कार्यरत थे।पीड़ित राजकुमार शर्मा ने पुलिस को शिकायत दी कि साल 2015 से 2020 के दौरान बालेश्वर साहू ने HDFC बैंक से लोन दिलाने और 50 एकड़ जमीन का किसान विकास पत्र बनवाने के नाम पर धोखाधड़ी की।
