जनप्रतिनिधियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला: विधायक अनुज शर्मा ने दी ट्रेनिंग, पब्लिक रिलेशन और गवर्नमेंट मैसेजिंग के सिखाए गुर

जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए विधायक अनुज शर्मा
X

जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए विधायक अनुज शर्मा

विधायक अनुज शर्मा पंचायत विभाग के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सभी को विशेष प्रशिक्षण दिया।

धरसींवा। धरसींवा विधायक अनुज शर्मा भारतीय प्रबंधन संस्थान रायपुर (IIM) में आयोजित विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पंचायत विभाग के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया। साथ ही उन्हें 'नैरेटिव बिल्डिंग' और 'पब्लिक रिलेशन–गवर्नमेंट मैसेजिंग' के गुर सिखाए। शर्मा ने कहा- जनप्रतिनिधि सिर्फ योजनाएँ लागू नहीं करते, वे समाज का भरोसा भी संभालते हैं।

दरअसल, रायपुर में पंचायत विभाग के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य प्रशिक्षक के रूप में विधायक अनुज शर्मा शामिल हुए। शर्मा ने कहा- सही नैरेटिव स्पष्ट कम्युनिकेशन और प्रभावी मीडिया हैंडलिंग से ही विकास कार्यों का वास्तविक प्रभाव जनता तक पहुँचता है।


सकारात्मक नैरेटिव तैयार जरूरी - अनुज शर्मा
अनुज शर्मा ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा- आज के दौर में किसी भी निर्वाचित प्रतिनिधि के लिए अपना सकारात्मक नैरेटिव तैयार करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि, यह सुनिश्चित करना जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी है कि जनता तक उनकी कहानी सही तरीके से पहुँचे। इसके लिए विकास कार्यों को सरल और सहज भाषा में प्रस्तुत करने और नकारात्मक वातावरण को सकारात्मक संवाद में बदलने की कला में पारंगत होना ज़रूरी है।


सोशल मीडिया और सरकारी संदेशों का प्रभावी संप्रेषण
शर्मा ने 'गवर्नमेंट मैसेजिंग' की सफलता के सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि, सरकारी योजनाओं के संदेश को सही भाषा, सही प्लेटफ़ॉर्म और सही समय पर पहुँचाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने मीडिया के साथ संवाद में पारदर्शिता, तथ्यों की स्पष्टता और शिष्ट भाषा बनाए रखने की महत्ता पर बल दिया, क्योंकि संकट की स्थिति में संयमित मीडिया हैंडलिंग ही जनता का भरोसा कायम रखती है। विधायक ने कहा कि, सोशल मीडिया जनता तक सबसे तेज़ पहुँचने वाला माध्यम है।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story