मिस-मिस्टर छत्तीसगढ़ का ग्रेंड फिनाले: रायपुर के मरीन ड्राइव में बिखरा फैशन का जलवा, छत्तीसगढ़िया परिधानों में भी दिखे प्रतिभागी

मिस-मिस्टर छत्तीसगढ़ का ग्रेंड फिनाले : रायपुर के मरीन ड्राइव में बिखरा फैशन का जलवा, छत्तीसगढ़िया परिधानों में भी दिखे प्रतिभागी
X
तेलीबांधा तालाब पर रविवार को कलर्स इवेंट की ओर से आयोजित मिस एंड मिस्टर छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता के तौड फिनाले में फैशन और स्टाइल का संगम देखने को मिला।

रायपुर। तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) पर रविवार को कलर्स इवेंट की ओर से आयोजित मिस एंड मिस्टर छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता के तौड फिनाले में फैशन और स्टाइल का संगम देखने को मिला। इस दौरान प्रदेशभर से आए युवाओं ने रैंप वॉक कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में जजेस को प्रभावित करने के लिए प्रतिभागियों ने अलग-अलग थीम के परिधानों में रैंप वॉक किया।

देर शाम शुरू हुआ यह कार्यक्रम देर रात तक चला, जिसमें युवाओं के आत्मविश्वास और स्टाइल ने दर्शकों का दिल जीत लिया। ऑडिशन के कई चरणों को पार कर बैंड फिनाले में पहुंचे प्रतिभागियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। फाइनल में उन्होंने न केवल ड्रेस और वॉक, बल्कि थीम आधारित राउंड और एक्टिंग के जरिए भी खुद को साबित किया। जजेस ने उनकी चाल-ढाल, परिधान और प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया।

गांवों और दूरदराज के जिलों से भी पहुंचे प्रतिभागी
तौंड फिनाले में न केवल राजधानी रायपुर, बल्कि प्रदेश के विभिन्न जिलों और गांवों से आए युवाओं ने भी रैंप पर अपना जलवा बिखेरा। इन प्रतिभागियों ने अपने ड्रेसिंग लुक, वॉक और फिटनेस के जरिए फैशन की दुनिया में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। ग्रामीण अंचल से आए इन युवाओं का आत्मविश्वास और टैलेंट देखते ही बनता था।

छत्तीसगढ़ी परिधानों ने मोहा मन, जजेस ने दिए टिप्स
प्रतियोगिता के दौरान छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक विशेष आकर्षण का केंद्र रही। जब प्रतिभागियों ने पारंपरिक छत्तीसगढ़ी परिधानों और वेशभूषा में रैंप वॉक किया तो जजेस और दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। ट्रेडिशनल ड्रेस राउंड में युवक-युवतियों ने अपनी संस्कृति को बहुत ही खूबसूरती से पेश किया। रैंप वॉक के बाद जजेस ने प्रतिभागियों की भूमिका केवल निर्णय तक सीमित नहीं रखी, बल्कि एक मेटर की तरह उन्हें गाइड भी किया। उन्होंने प्रतिभागियों को उनकी कमियों और गलतियों के बारे में बताया, ताकि वे भविष्य में अपने वॉक और प्रेजेंटेशन में सुधार कर सकें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story