साय कैबिनेट की अहम बैठक: फ्लैगशिप योजनाओं की होगी समीक्षा, कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर

11 बजे मंत्रालय में होगी साय कैबिनेट की अहम बैठक
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की अहम बैठक होगी। यह बैठक 11 बजे मंत्रालय में होगी। इस दौरान शासन की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा के साथ ही कई अहम फैसलों पर कैबिनेट की मुहर लगेगी। वहीं बैठक में विभागीय अधिकारी अपने विभाग से संबंधित ब्यौरा भी पेश करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की संभावना जताई जा रही है। बैठक में विभागीय अधिकारी अपने विभागों से संबंधित जरुरी एजेंडा पेश किए जाएंगे। इस दौरान जनहितैषी योजनाओं के क्रियांवयन को लेकर चर्चा होगी साथ ही विस्तृत मूल्यांकन किया जाएगा। वहीं नई नीतियों और परियोजनाओं पर पर भी अहम निर्णय लेने की संभावना है।
कानून- व्यवस्था पर होगी चर्चा
बैठक में प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर अहम चर्चा होगी। इस दौरान शासनिक सुधार के साथ ही मजबूत कानून व्यवस्था बनाने पर जोर दिया जाना संभव है। साय सरकार ने राज्य में कई जनहितैषी योजनायें चला रही है, इन योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने और जनता तक लाभ पहुँचाने को लेकर चर्चा संभव है।
