स्वस्थ नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य शिविर: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े हुईं शामिल, बोलीं- बच्चों को मोबाइल से रखें दूर

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े
X

सभा को संबोधित करती हुईं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सूरजपुर जिले में 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य शिविर' में शामिल हुईं।

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सूरजपुर जिले के दौरे पर पहुंची। इस दौरान वे रजत जयंती महोत्सव व सेवा पखवाड़ा के तहत 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार', स्वास्थ्य शिविर में शामिल हुईं। जिसमें उन्होंने वहां मौजूद ग्रामीणों से चर्चा की, साथ ही उन्होंने ग्रामीण इलाकों के बच्चों की स्वास्थ्य की भी चिंता जाहिर की।

दरअसल, महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंजा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने कहा- आज के समय में बच्चे जरुरत से ज्यादा मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं। जिसके कारण उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है जो चिंता का विषय है। उन्होंने परिजनों से अपील करते हुए बच्चों को मोबाइल से दूर रखने की अपील की।

परिजन बच्चों को मोबाइल चलाने से रोकें
मंत्री ने कहा- आखिर क्या कारण है कि बिना मोबाइल के बच्चे नहीं रह पा रहे हैं। इसमें कहीं न कहीं परिजनों की भी कमी है जो बच्चों को रोकते- टोकते नहीं है। जिसके कारण बच्चे मनमानी करते हुए मोबाइल चलाते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story