छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर जारी: कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी, एक- दो दिनों तक यही स्थिति होने की संभावना

बारिश की संभावना
X

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने एक बार फिर कई क्षेत्रों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। बारिश होने से कोरबा, रायगढ़, बलरामपुर के लोगों को राहत मिलेगी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई के अंतिम दिनों में भी मौसम का कहर जारी है। मौसम विभाग ने एक बार फिर कई क्षेत्रों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार, कुछ क्षेत्रों में बारिश से लोगों को राहत मिलेगी। इनमें कोरबा, रायगढ़, बलरामपुर शामिल है। वहीं राजनांदगांव में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने एक-दो दिनों तक यही स्थिति रहने की चेतावनी दी है।

वहीं शनिवार को भी कई जिलों में बादल जमकर बरसे जिसके कारण नदी- नाले का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा। इसको लेकर मौसम विभाग ने प्रदेश के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। राजधानी रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जैसे शहरी इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। वहीं, बस्तर संभाग के कई जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जताई जा रही थी। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि, आने वाले कुछ दिनों तक यही स्थिति बनी रह सकती है।

सारंगढ़ में नाले में बही कार
उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ में मंगलवार रात से भारी बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके कारण प्रदेशभर के नदी- नाले उफान पर है। राजधानी रायपुर में भी बारिश के कारण सड़कों से लेकर गली तक जलमग्न हो गए हैं। यहां के कई इलाकों में सुबह से ही लबालब पानी भरा हुआ दिखाई दिया। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं भारी बारिश ने एक बार फिर शहर की रफ़्तार धीमी कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story