परीक्षण में तीन दवाएं अमानक: CGMSC ने तीन वर्ष के लिए ब्लैकलिस्ट किया, कहा- गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं

अमानक पाए जाने पर CGMSC ने तीन दवाओं को किया ब्लैकलिस्ट
X

अमानक पाए जाने पर CGMSC ने तीन दवाओं को किया ब्लैकलिस्ट 

छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड ने तीन दवाओं अमानक पाया है। जिसके बाद सभी को तीन साल के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (CGMSC) ने दवाओं की गुणवत्ता में कमी पर सख्त रुख अपनाया है। तीन दवाओं को अमानक पाए जाने के बाद आगामी तीन वर्षों के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया है। यह कार्रवाई कॉरपोरेशन की शून्य सहनशीलता नीति (Zero Tolerance Policy) के तहत की गई है।

कॉरपोरेशन के अनुसार, संबंधित आपूर्तिकर्ता अब ब्लैकलिस्टिंग अवधि समाप्त होने तक किसी भी नई निविदा में भाग लेने के लिए अयोग्य रहेंगे। मेसर्स एजी पैरेंटेरल्स, विलेज गुग्गरवाला, बद्दी (हिमाचल प्रदेश) ने अमानक दवाइयों की आपूर्ति की थी। इनमें कैल्शियम (एलिमेंटल) विद विटामिन D3 टैबलेट्स, ऑर्निडाजोल टैबलेट्स शामिल है।

परीक्षण में दौरान पाए गए अमानक
ये सभी NABL मान्यता प्राप्त और सरकारी परीक्षण प्रयोगशालाओं में अमानक (Not of Standard Quality - NSQ) पाए गए हैं। इसी तरह, मेसर्स डिवाइन लेबोरेट्रीज प्रा. लि. वडोदरा (गुजरात) ने आपूर्ति की है। हेपारिन सोडियम 1000 IU/ml इंजेक्शन IP भी NABL मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं और सेंट्रल ड्रग्स लेबोरेट्री (CDL), कोलकाता में परीक्षण के दौरान अमानक पाए गए हैं।

गुणवत्ता पर समझौता नहीं- CGMSC
इन तीनों उत्पादों को निविदा शर्तों के अनुरूप तत्काल प्रभाव से तीन वर्षों की अवधि तक ब्लैकलिस्ट किया गया है। CGMSC ने कहा है कि, उसकी गुणवत्ता आश्वासन एवं नियंत्रण नीति के अंतर्गत निरंतर मॉनिटरिंग, बैच-वार परीक्षण, पुनः परीक्षण और गुणवत्ता विचलन पर तत्काल कार्रवाई को प्राथमिकता दी जाती है।

लापरवाहों पर होगी कार्रवाई - स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल
कॉरपोरेशन ने सभी कार्रवाई CDSCO, ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट 1940 और नियम 1945 के प्रावधानों के अनुसार की है ताकि केवल गुणवत्तायुक्त दवाएं ही मरीजों तक पहुँचें। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि, मरीजों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस पर किसी भी स्तर पर कोई समझौता स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि, भविष्य में भी दवा गुणवत्ता से जुड़ी किसी भी चूक पर कार्रवाई जारी रहेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story