बेबीलॉन टॉवर में लगी भीषण आग: 40 से ज्यादा लोग दो घंटे तक फंसे रहे

बेबीलॉन टॉवर में लगी भीषण आग  :  40 से ज्यादा लोग दो घंटे तक फंसे रहे
X

बेबीलॉन टॉवर में लगी भीषण आग

राजधानी रायपुर में मंगलवार को तेलीबांधा क्षेत्र में संचालित बेबीलॉन टॉवर बिल्डिंग में भीषण आग लग गई।

रायपुर। राजधानी रायपुर में मंगलवार को तेलीबांधा क्षेत्र में संचालित बेबीलॉन टॉवर बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। 8 फ्लोर की इस बिल्डिंग में आग लगने से सातवें एवं आठवें फ्लोर पर लगभग 40 लोग दो घंटे तक फंसे रहे। आग इतनी तेजी से फैली कि लोग दफ्तर से निकलकर बिल्डिंग की छत पर चले गए। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के फंसे रहने की खबर मिलते ही कलेक्टर, एसएसपी सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग के साथ संयुक्त रेक्स्यू अभियान चलाकर यहां फंसे सभी लोगों को कड़ी मशक्कत कर सुरक्षित फंसे सभी लोगों को कड़ी मशक्कत कर सुरक्षित बिल्डिंग से नीचे उतारा।

सभी लोगों के बिल्डिंग से नीचे उतारे जाने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली। करीब तीन घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के दौरान आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया, लेकिन सुलग रही आग के कारण धुंआ कमरों में भरा हुआ है। कमरों की खिड़कियों में लगे कांच तोड़कर धुंआ बाहर निकाला जा रहा है।

दिव्यांग समेत दर्जनभर लोग जान बचाने छत पर पहुंचे
आग इतनी तेजी से फैली कि सातवें एवं आठवें फ्लोर पर मौजूद एक बुजुर्ग दिव्यांग सहित दर्जनभर लोगों ने बिल्डिंग की छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई। इनमें से बुजुर्ग दिव्यांग को सबसे आखिरी में बिल्डिंग से नीचे उतारा गया। दिव्यांग को नीचे उतारते ही एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया, जहां उनका चेकअप कराया गया। उनकी हालत अब ठीक बताई जा रही है। हालांकि इस आगजनी से एक व्यक्ति की धुंए के कारण हालत बिगड़ने लगी, जिसे तत्काल एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया, जहां उसका ईलाज जारी है।

आगजनी से जनहानि नहीं
रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि, आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के साथ जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान रेस्क्यू अभियान चलाकर बिल्डिंग में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग पर काबू पा लिया है। आग कैसे लगी, इसकी जांच की जाएगी।

लिफ्ट की वॉयर में हुए शॉर्ट सर्किट से लगी आग
बिल्डिंग में लगी आग का कारण लिफ्ट में लगी मोटी वायर में हुए शेंट सर्किट को बताया जा रहा है। तेलीबांधा थाना प्रभारी ने बताया कि बिल्डिंग की लिफ्ट में लगी मोटी वायर में शॉर्ट सर्किट हुआ था। इस लिफ्ट के ऊपरी फ्लोर में जाते समय शॉर्ट सर्किट की आवाज आई थी, जिसके बाद मोटी वायर फ्लोर में लगी कई चीजों से टकराते समय उसमें से चिंगारी निकल रही थी। जैसे ही लिफ्ट सातवें फ्लोर पर पहुंची, वहां जोरदार आवाज आई और तेज चिंगारी निकलने के साथ इस फ्लोर में आग लग गई। इसके बाद आठवें फ्लोर में आग लग गई। इस तरह आग बिल्डिंग के सिर्फ इन दोनों फ्लोर में लगी। इससे पहले आग और फ्लोर पर फैलती, इस पर काबू पा लिया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story