शहीद वीर नारायण सिंह 168वीं पुण्यतिथि: सीएम साय सोनाखान में 101 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन

शहीद वीर नारायण सिंह पुण्य तिथि पर सोनाखान दौरे पर रहेंगे सीएम साय
कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह 168वीं पुण्य तिथि पर सीएम विष्णुदेव साय सोनाखान जायेंगे। जहां पर वे वीर नारायण सिंह को नमन करते हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर सीएम साय प्रदेश के विकास के लिए एक और बड़ी सौगात देते हुए कुल 101 करोड़ 44 लाख 53 हजार रुपए की लागत के 119 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान 25 करोड़ 89 लाख 48 हजार रुपए के 31 विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा 75 करोड़ 55 लाख 5 हजार रुपए की लागत से तैयार 88 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। ये सभी परियोजनाएं क्षेत्र के ग्रामीण विकास, सड़क निर्माण, पेयजल, शिक्षा, कृषि और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार पर केंद्रित हैं, जिनसे सोनाखान और आसपास के क्षेत्रों में नए विकास अध्याय की शुरुआत होगी।
बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय शहीद वीर नारायण सिंह पुण्यतिथि पर सोनाखान के दौरे पर रहेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है, सुनिए क्या कह रहे कलेक्टर दीपक सोनी। #ChhattisgarhNews #balodabazar #news #cmvishnudeosai pic.twitter.com/UzILJbmqKH
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 10, 2025
वरिष्ठ मंत्री और जनप्रतिनिधि भी रहेंगे मौजूद
कार्यक्रम में प्रदेश के कई वरिष्ठ मंत्री और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। उप मुख्यमंत्री अरुण साव, जिले के प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप, अनुसूचित जाति विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब उपस्थित रहेंगे।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी होंगे शामिल
इसके साथ ही रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, जांजगीर-चांपा सांसद कमलेश जांगड़े, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और नागरिक भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
