मानपुर नेशनल हाईवे पर फिर एक मौत: व्यापारी कार ने बाइक सवार युवक की ली जान

सड़क हादसे में युवक की मौत
एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। दल्ली राजहरा से मानपुर नवनिर्मित नेशनल हाईवे 930 में लगातार सड़क हादसों में मौतों का ग्राफ बढ़ते जा रहा है। शुक्रवार की दोपहर मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तुमडीकसा एफसीआई गोदाम के करीब मानपुर निवासी व्यापारी की कार से भरीटोला निवासी मोटरसाइकिल चालक युवक की हाईवे में दर्दनाक मौत हो गई।
मानपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग 2 बजे मानपुर निवासी संभव जैन, पिता विकास जैन उम्र 25 साल अपनी कार से भानुप्रतापपुर की ओर जा रहा था। विपरीत दिशा से भरीटोला निवासी संजय यादव, पिता प्रेमलाल यादव उम्र 22 साल मानपुर की ओर आ रहा था। इसी दौरान तुमडीकसा एफसीआई गोदाम के करीब ढलान मे तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल चालक को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में संजय यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मामला दर्ज कर जांच कर रहे हैं : टीआई
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, घटना इतना हृदय विदारक है की मोटरसाइकिल व कार के परछक्के उड़ गए और बाइक दो टुकड़ों में विभाजित हो गया। पुलिस के अनुसार कार मानपुर के व्यापारी जैन बधुओं की बताई जा रही है। इस मामले को लेकर बृजेश सिंन्हा थाना प्रभारी मानपुर ने बताया कि, सड़क हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई आरोपी संभव जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर दुर्घटना की जांच की जा रही है।
नेशनल हाईवे पर जगह-जगह गढ्ढा
करोड़ों रुपए के लागत से नवनिर्मित दिल्ली राजहरा से मानपुर नेशनल हाईवे 930 भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है जगह जगह गढ्ढा खोद कर निर्माण एजेंसी सड़क निर्माण में है, पुल पुलिया अप डाउन है जिसके कारण अब यह हाईवे मौत की सड़क में तब्दील हो गया है आए दिन आम राहगीर इस मार्ग पर कुचले जा रहे हैं।
