एसपी रत्ना सिंह का सख्त रुख: बोलीं, अपराधियों के लिए अब मनेन्द्रगढ़ में कोई जगह नहीं

मनेन्द्रगढ़ की नवपदस्थ एसपी रत्ना सिंह
रामचरित द्विवेदी - मनेन्द्रगढ़। नवागत पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह ने जिले में पदभार ग्रहण करते ही कानून व्यवस्था को लेकर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश से सटे क्षेत्रों में बढ़ रही अवैध गतिविधियों पर अब पूरी तरह से लगाम लगाई जाएगी। एसपी सिंह ने स्पष्ट किया कि, सीमावर्ती इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी और अवैध शराब, ड्रग्स तथा मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
लक्ष्य अपराधियों को पकड़ना नहीं, अपराध की जड़ को खत्म करना
एसपी रत्ना सिंह ने कहा, पुलिस का लक्ष्य केवल अपराधियों को पकड़ना नहीं है, बल्कि अपराध की जड़ को समाप्त करना है। सूखा नशा और ड्रग्स जैसी सामाजिक बुराइयों में शामिल बड़े मगरमच्छों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
#मनेन्द्रगढ़ की नवपदस्थ एसपी रत्ना सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही सख्त तेवर दिखाए हैं, उन्होंने अवैध शराब, ड्रग्स और अपराध के खिलाफ कड़ा अभियान चलाने की घोषणा की।@MCBDistrictCG @MCBPOLICE pic.twitter.com/YmGhpbEhWy
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 30, 2025
उन्होंने बताया कि जिले के हर थाना क्षेत्र में गश्त और निगरानी बढ़ाई जाएगी। सीमावर्ती इलाकों में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाएगा ताकि किसी भी अवैध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।
बेहतर पुलिसिंग और जनता से सहयोग
एसपी सिंह ने कहा कि मौजूदा पुलिस बल के साथ समन्वय बढ़ाया जाएगा ताकि जिले में बेहतर पुलिसिंग सुनिश्चित की जा सके। जनता की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे नशे और अपराध के खिलाफ पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
अपराधियों के लिए नहीं बचेगी जगह
एसपी रत्ना सिंह का साफ संदेश है कि, अपराधियों और नशे के कारोबार में शामिल लोगों के लिए अब मनेन्द्रगढ़ में कोई जगह नहीं बचेगी। उनकी यह सख्त नीति जिले में अपराध नियंत्रण और सामाजिक सुरक्षा की दिशा में नई शुरुआत के रूप में देखी जा रही है।
