एमसीबी में अपराधियों पर एक्शन: पुलिस ने अपराधियों का निकाला जुलुस, एसपी बोले- बदमाशों को नहीं जाएगा बख्शा

एमसीबी में अपराधियों पर एक्शन : पुलिस ने अपराधियों का निकाला जुलुस, एसपी बोले- बदमाशों को नहीं जाएगा बख्शा
X

पुलिस ने निकाला अपराधियों का निकाला जुलुस 

मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी- भरतपुर जिले में पुलिस ने गांजा, शराब, जुआ और सट्टा के अवैध कारोबार में शामिल 10 कुख्यात अपराधियों को पकड़कर उनका जुलुस निकाला।

मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में कानून का डंडा अब पूरी ताकत से चल पड़ा है। नई पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह के पदभार संभालते ही पुलिस ने अपने तेवर बदल लिए हैं। उनके निर्देश पर चिरमिरी थाना प्रभारी विजय सिंह ने अवैध कारोबारियों के खिलाफ ऐसा अभियान छेड़ा कि शहर में हड़कंप मच गया। गांजा, शराब, जुआ और सट्टा के अवैध कारोबार में शामिल 10 कुख्यात अपराधियों को न केवल पकड़ा गया। बल्कि पुलिस ने सरेआम उनका जुलूस भी निकाला। सड़क पर अपराधियों को नशा का कारोबार करना अपराध है और पुलिस हमारी बाप है जैसे नारे लगाते देख लोगों में हैरानी और राहत दोनों का माहौल था। यह दृश्य साफ इशारा था, अब जिले में अपराध नहीं, कानून का राज चलेगा।

एसपी रत्ना सिंह के नेतृत्व में पुलिस अब किसी भी अवैध गतिविधि के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। चिरमिरी पुलिस ने पुराने रिकॉर्ड खंगालते हुए 10 शातिर अपराधियों को हिरासत में लिया और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। यह सिर्फ कार्रवाई नहीं, बल्कि अपराधियों को चेतावनी है कि, अब सुधर जाओ, वरना सरेआम सजा तय है।

अवैध कारोबारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई- टीआई
थाना प्रभारी विजय सिंह ने कहा कि, चिरमिरी क्षेत्र में अब कोई भी व्यक्ति नशे, सट्टे या अवैध कारोबार में शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ उसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह जुलूस समाज के लिए चेतावनी है अब कानून को हल्के में लेने वालों की खैर नहीं।

जिला बनेगा अपराधमुक्त- एसपी रत्ना सिंह
एसपी रत्ना सिंह ने इस कार्रवाई को जिले में नई शुरुआत बताते हुए कहा कि, हमारा लक्ष्य है कि मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला अवैध कारोबारों से पूरी तरह मुक्त हो। यह कार्रवाई एक शुरुआत है आगे और भी कड़े कदम उठाए जाएंगे। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

लोगों में ख़ुशी की लहर
इस सख्त एक्शन के बाद चिरमिरी में अपराधियों में खौफ का माहौल है, जबकि आम नागरिकों ने पुलिस की इस कार्रवाई का खुले दिल से स्वागत किया है। जिले में अब उम्मीद जगी है कि एसपी रत्ना सिंह के नेतृत्व में कानून का नया अध्याय शुरू हो चुका है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story