पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में खूनी खेल: एक युवक की धारदार हथियार से हत्या, आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस

पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में खूनी खेल
X

आरोपियों का निकाला गया जुलूस 

मनेंद्रगढ़ में स्टेशन रोड पर युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे शहर में जुलूस निकाला है।

रामचरित द्विवेदी - मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिले में शुक्रवार की रात स्टेशन रोड पर हुई युवक की जघन्य हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद शनिवार को कोतवाली पुलिस ने आरोपियों का पूरे शहर में जुलूस निकालकर उन्हें जनता के सामने पेश किया।

दरअसल, शुक्रवार देर रात स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि, धारदार हथियार से युवक पर हमला कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान करण राठौड़, निवासी वार्ड क्रमांक-2 के रूप में हुई। इस वारदात से पूरे शहर में सनसनी फैल गई और गुस्साए लोगों ने आरोपियों की कड़ी सजा की मांग की।

पुलिस की सख्ती
हत्या के बाद आरोपियों की धरपकड़ के लिए कोतवाली पुलिस ने विशेष टीम गठित की और कुछ ही घंटों में मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकालकर यह संदेश दिया कि समाज विरोधी तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।

जनता का आक्रोश और पुलिस की अपील
जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर जमा हो गए। लोगों ने मृतक को न्याय दिलाने की मांग करते हुए आरोपियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की। इस बीच पुलिस अधिकारियों ने जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। पुलिस का कहना है कि, सभी आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story