चिरमिरी में सरस्वती पूजा को लेकर विवाद: स्कूल में पूजा नहीं करने पर श्री बजरंग सेना ने जताई आपत्ति, SDM से की शिकायत

चिरमिरी में सरस्वती पूजा को लेकर विवाद
X

एसडीएम कार्यालय में उपस्थित बजरंग सेना

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के चिरमिरी में एक निजी स्कूल में सरस्वती पूजा नहीं होने पर विवाद खड़ा हो गया।

रविकांत सिंह राजपूत- मनेंद्रगढ़। पूरे देश में आज ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा बड़े श्रद्धा-भाव और विधि-विधान से की जा रही है। शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने माँ सरस्वती की आराधना कर ज्ञान, विवेक और सद्बुद्धि की कामना की। लेकिन इसी बीच मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने स्थानीय स्तर पर विवाद का रूप ले लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, चिरमिरी के एकता नगर, हनुमान मंदिर के सामने स्थित ग्रेट अचीवर्स पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजा नहीं किए जाने की सूचना मिलने पर हिंदूवादी संगठन श्री बजरंग सेना के पदाधिकारी विद्यालय पहुंचे और इस पर कड़ी आपत्ति जताई।

संगठन और शिक्षकों के बीच हुई बहस
बताया जा रहा है कि, विद्यालय प्रशासन द्वारा सरस्वती पूजा नहीं कराए जाने को लेकर संगठन के पदाधिकारियों और विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों के बीच बहस भी हुई। इस दौरान विद्यालय में मौजूद कुछ बच्चों ने भी यह बात कही कि, स्कूल परिसर में सरस्वती पूजा का आयोजन नहीं किया गया।

भारतीय संस्कृति और परंपराओं से दूरी बनाते आ रहे नजर
यह बेहद चिंताजनक है कि, जहां शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों और विद्यालयों में मां सरस्वती की पूजा को ज्ञान और संस्कार का प्रतीक माना जाता है। वहीं चिरमिरी के कुछ विद्यालय भारतीय संस्कृति और परंपराओं से दूरी बनाते नजर आ रहे हैं। यह सीधे तौर पर हमारी सांस्कृतिक आस्था पर प्रहार है।

SDM कार्यालय में सौंपा गया लिखित शिकायत
मामले को गंभीर मानते हुए श्री बजरंग सेना के पदाधिकारियों ने चिरमिरी SDM कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत सौंपते हुए विद्यालय प्रशासन के रवैये पर आपत्ति दर्ज कराई है। संगठन ने प्रशासन से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story