बॉक्साइट खदान को लेकर आक्रोश: जनसुनवाई के लिए लगे टेंट को ग्रामीणों ने उखाड़ा, बोले- माइंस के कारण ख़राब हो रहा पर्यावरण

जनसुनवाई के लिए लगे टेंट को ग्रामीणों ने उखाड़ा
X

जनसुनवाई के लिए लगे टेंट को ग्रामीणों ने उखाड़ा

अंबिकापुर के स्थानीय लोग मैनपाट में बॉक्साइट खदान के लिए होने वाली जनसुनवाई का विरोध किया है। इस दौरान उन्होंने टेंट को उखाड़ दिया।

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के मैनपाट में बॉक्साइट खदान के लिए जनसुनवाई से पहले ही शुरू विरोध शुरू हो गया है। इस दौरान जनसुनवाई के लिए लगवाए गए टेंट को लोगों ने उखाड़ दिया। जिला पंचायत सदस्य रतनी नाग के नेतृत्व में लोग विरोध कर रहे हैं। मैनपाट की नर्मदापुर के हाथी प्रभावित क्षेत्र कडराजा और उरंगा गांव में बॉक्साइट खदान खोलने का प्लान चल रहा है।

मां कुदरगढ़ी कंपनी के द्वारा बॉक्साइट खदान खोलने के लिए आयोजित आज जनसुनवाई किया गया है। लेकिन इसके पहले ही लोग विरोध में उतर आए हैं। स्थानीय लोगों ने कहा- मैनपाट का पर्यावरण खदान की वजह से खराब हो रहा है। अब कोई भी नया माइंस नहीं खुलने देंगे। लोगों ने माइन्स कंपनी के दलालों पर गंभीर आरोप भी लगाये हैं।

शराब पिलाने का लगाया आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि, स्थानीय आदिवासी परिवारों को माइन्स कंपनी के दलालों ने पूरी रात शराब पिलाया है। ताकि जनसुनवाई स्थल पर पहुंचकर जनजाति समुदाय के लोग अपनी बात ना रख सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story