महासमुंद NH पर बड़ा हादसा: मवेशी को बचाने के चक्कर में कार पलटी, तीन की मौत, दो घायल

महासमुंद NH पर बड़ा हादसा : मवेशी को बचाने के चक्कर में कार पलटी, तीन की मौत, दो घायल
X

पलटी हुई कार 

महासमुंद जिले के नेशनल हाईवे 53 पर तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रुप से गंभीर घायल हो गए।

रवि भोई- महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के नेशनल हाईवे 53 पर जामपाली के पास तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रुप से गंभीर घायल हो गए। यह मामला पिथौरा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, चन्द्रपुर से धनबाद झारखंड स्विफ्ट कार क्रंमाक JH 10 CJ 1511 नेशनल हाईवे 53 पर जामपाली के पास पलटी गई। इस हादसे में कार में सवार एक महिला, एक बच्ची और एक लड़के की मौत हो गई। वहीं घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर कर दिया गया।

मवेशी को बचाने के चक्कर में पलटी कार
ये सभी धनबाद झारखंड के निवासी हैं और चन्द्रपुर किसी काम से आये थे। आज ये सभी सड़क के रास्ते वापस जा रहे थे। तभी नेशनल हाईवे 53 पर मवेशी को बचाने के प्रयास में कार पलट गई। कार में सवार शमा खान 32 वर्ष, जरीन खान 9 वर्ष और आतीश खान 19 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं अफरोज खान, सिबू खान गंभीर रुप से घायल हो गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story