मिनिस्टर के फॉलो वाहन का एक्सीडेंट: पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल के काफिले की कार पलटी, CAF आरक्षक घायल

CAF injured
X

मंत्री के फॉलो वाहन NH-53 पर पलटी, CAF आरक्षक घायल

महासमुंद के तुमगांव थाना क्षेत्र में प्रदेश के पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल की फॉलो वाहन NH-53 पर पलट गई, हादसे में CAF आरक्षक प्रदीप कुमार घायल हो गए।

राहुल भोई - महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में गुरुवार को पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री राजेश अग्रवाल के फॉलो वाहन की नेशनल हाईवे 53 पर कोडार काष्ठागार के पास दुर्घटना हो गई। हादसे में वाहन में सवार सीएएफ का आरक्षक प्रदीप कुमार घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफ़र किया गया है।

ऐसे हुई घटना
जानकारी के अनुसार, पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल सिरपुर में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने गए थे। वापस लौटते समय उनका फॉलो वाहन तुमगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत NH-53 पर अनियंत्रित होकर पलट गया।


CAF आरक्षक घायल, रायपुर रेफ़र
दुर्घटना में सीएएफ आरक्षक प्रदीप कुमार को चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद पुलिस और टीम ने घायल आरक्षक को तुरंत अस्पताल पहुँचाया, जहाँ से बेहतर उपचार के लिए उसे रायपुर रेफ़र किया गया।


पुलिस जांच जारी
तुमगांव थाना पुलिस के अनुसार वाहन के अचानक अनियंत्रित होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी में सड़क पर अचानक मोड़ और तीव्र गति को वजह माना जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story