गैस चूल्हा रिपेयरिंग के दौरान बड़ा हादसा: घर में लगी भीषण आग, दो साल की मासूम समेत चार झूलसे

गैस चूल्हा रिपेयरिंग के दौरान बड़ा हादसा
X

हादसे के बाद की तस्वीर

महासमुंद जिले में आग की चपेट मे आने से चार लोग बुरी तरह झूलस गए, जिन्हें इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है।

राहुल भोई- महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां आग की चपेट मे आने से 4 लोग झूलस गए। यह हादसा गैस चूल्हा बनाने के दौरान हुआ, जो बेहद खतरनाक था। इस हादसे मे 2 साल की किंजल साहू बुरी तरह घायल हुई है। यह घटना बीती रात शुभाष नगर की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात 9 बजे के आस-पास की यह घटना बतायी जा रही है। महासमुंद मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 25 सुभाष नगर मे पूर्व पार्षद संदीप घोष के घर के पिछे बुजुर्ग दंपति खेलावन और चन्द्रिका के खपरैल घर में खाना बना रहे थे। इस दौरान घर के बुजुर्ग खेलावन और उनकी 55 वर्षीय पत्नी चन्द्रिका साथ में 35 वर्षीय बेटी लक्ष्मी बाई मौजूद थी। तभी खेलावन ने बाहर चूल्हे पर खाना बनाने के लिए अपनी बेटी लक्ष्मी को कहा। जिसके बाद लक्ष्मी ने कहा कि, गैस बनाने के लिए इण्डेन गैस से चूल्हा बनवाने के लिए सर्विस मैन को बुलाया है, थोड़ी देर मे गैस बन जाएगा फिर खाना बनाएंगे।

आग लगने से घर में मची अफरा-तफरी
इस बिच गैस बनाने के लिए 29 साल के रुपेश साहू अपनी 2 साल की बेटी किंजल साहू को लेकर खेलावन के घर पहुंचा और गैस चूल्हा बनाने लगा। इस दौरान सभी पास मे ही खड़े थे। इसी बिच कुछ गड़बड़ी हुई और तेजी से गैस रिसाव के कारण आग पूरे कमरे मे फैल गई। अफरा-तफरी और तेज आवाज सुनकर दूसरे कमरे मे मौजूद खेलावन जब बेटी के कमरे मे पहुंचा तो उसके होश उड़ गए।

हादसे में दो साल की मासूम का जला चेहरा
वहीं बाहर पत्नी चन्द्रिका जोर-जोर से आवाज लगा रही थी और अंदर बेटी लक्ष्मी गैस सर्विस मैन की बेटी किंजल को पकड़े हुए आग से जूझ रही थी। गैस चूल्हा बनाने आए रुपेश भी किसी तरह उन दोनों को बचाने का प्रयास कर रहा था। इस बिच बचाव मे आग की चपेट मे आने से हादसे मे 2 साल की मासूम किंजल साहू का चेहरा बुरी तरह घायल हो गया। सभी एक दूसरे को बचाने के दौरान आग की चपेट मे आ गए और घायल हो गए है। जैसे-तैसे आग पर काबू पाकर सभी को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं महासमुंद पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है।

घायलों में ये हैं शामिल

लक्ष्मी बाई- 35 वर्ष,
रुपेश साहू- 29 वर्ष
किंजल साहू- 2 वर्ष
चन्द्रिका साहू- 55 वर्ष

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story