महानदी की सफाई पर विधायक साहू के प्रयास तेज: अंतरजिला बैठक में शीघ्र काम शुरू करने पर बनी सहमति

महानदी की साफ-सफाई जल्द शुरू होगी
X

विधायक रोहित साहू महानदी का जायजा लेते हुए 

राजिम मेले को ध्यान में रखते हुए स्थानीय विधायक रोहित साहू ने महानदी की सफाई के लिए पहल तेज कर दी है। अब सफाई के लिए समिति बनाई गई है।

श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। राजिम क्षेत्र में जीवनदायिनी महानदी की सफाई एवं संरक्षण को लेकर विधायक रोहित साहू ने एक बार फिर ठोस पहल करते हुए सोमवार को एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की।

इस बैठक में अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू, पूर्व सांसद राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष चंदूलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, राजिम नगर पालिका अध्यक्ष महेश यादव, नवापारा नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय गोयल, धनराज मध्यानी, विकास तिवारी सहित कई गणमान्य नागरिक एवं रायपुर एवं गरियाबंद के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य महानदी की नियमित सफाई, गंदगी हटाने, तटों के सौंदर्यीकरण तथा नदी की स्वच्छता से जुड़े कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करना रहा। नदी की सफाई को लेकर कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई।

महानदी राजिम की पहचान : विधायक साहू
विधायक रोहित साहू ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि, महानदी केवल एक नदी नहीं, बल्कि क्षेत्र की आस्था, संस्कृति और जीवनरेखा है। इसकी स्वच्छता और संरक्षण सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह कार्य केवल एक प्रशासनिक औपचारिकता नहीं, बल्कि क्षेत्र की जनभावना, आस्था और अस्तित्व से जुड़ा विषय है। महानदी राजिम की पहचान है और इसकी स्वच्छता को लेकर जनता लंबे समय से प्रतीक्षा कर रही है।

अब समय आ गया है कि जमीनी स्तर पर ठोस और दिखाई देने वाला काम शुरू हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि, सभी तकनीकी व प्रशासनिक अड़चनों को तत्काल दूर कर सफाई कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि, कार्य की नियमित समीक्षा की जाएगी बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने विधायक की इस पहल का समर्थन करते हुए कहा कि महानदी की सफाई को लेकर आम नागरिकों में गहरी अपेक्षा है।


अफसरों ने जल्द सफाई अभियान शुरू करने का दिया आश्वासन
अधिकारियों ने विधायक को आश्वस्त किया कि, अंतरजिला समन्वय के साथ कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है और बहुत जल्द नदी तटों पर सफाई कार्य शुरू होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रक्रियात्मक औपचारिकताओं को जल्द पूर्ण कर सफाई कार्य तत्काल शुरू किया जाए, ताकि आमजन को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्य में किसी भी प्रकार की देरी न हो।

विधायक रोहित साहू के इस प्रभावशाली रुख से यह स्पष्ट संकेत मिला है कि महानदी की स्वच्छता अब केवल घोषणा नहीं, बल्कि प्राथमिकता का मुद्दा बन चुकी है। बैठक में मौजूद पूर्व सांसद राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष चंदूलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय ने कहा कि महानदी की सफाई एक महत्वपूर्ण पुण्य का काम है अतएव अधिकारी वर्ग सजगता के साथ इस कार्य को शीघ्र प्रारंभ करे। अधिकारियों ने बताया कि अंतरजिला समन्वय के माध्यम से तकनीकी और प्रशासनिक पहलुओं को अंतिम रूप दिया जाएगा तथा बहुत जल्द जमीनी स्तर पर कार्य दिखाई देगा। इस पहल से क्षेत्रवासियों में आशा जगी है कि आने वाले समय में महानदी अपने स्वच्छ और निर्मल स्वरूप में नजर आएगी तथा धार्मिक, पर्यावरणीय और पर्यटन की दृष्टि से राजिम को नया आयाम मिलेगा।


तीनो जिलों के जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक
सोमवार को रेस्ट हाऊस राजिम में विधायक रोहित साहू की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक हुई। जिसमें महानदी की सफाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। ज्ञात हो कि विगत दिनों राजिम विधायक रोहित साहू ने रायपुर, गरियाबंद एवं धमतरी जिला के जनप्रतिनिधियों के साथ सर्वदलीय बैठक कर त्रिवेणी संगम की सफाई के लिये विचार विमर्श किया था।

नदी की सफाई कराए जाने की जानकारी विधायक रोहित साहू ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को दिया था। इस पर मुख्यमंत्री द्वारा विभागीय अधिकारियों को तत्काल उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था सो रायपुर एवं गरियाबंद के विभागीय अधिकारी राजिम पहुंचे। वे विधायक रोहित साहू के साथ नदी क्षेत्र का निरीक्षण किया। नदी सफाई के संबंध में विधायक रोहित साहू ने अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर जल्द कार्य प्रारंभ करने हेतु कहा।


नदी की सफाई अत्यंत आवश्यक : साहू
विधायक रोहित साहू ने चर्चा करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ की जीवनदायिनी त्रिवेणी संगम की हालत अत्यंत चिंतनीय है। यहां हजारों की संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालुओं का मेला लगा रहता है साथ ही प्रतिवर्ष 15 दिनों का भव्य कुंभ कल्प मेला का आयोजन होता है इस कारण नदी की सफाई नितांत आवश्यक हो गया है। इसलिए शासन एवं जन सहयोग से नदी की सफाई करने का बीड़ा उठाया गया है।

बैठक में मुख्य रूप से विधायक राजिम रोहित साहू, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, राजिम नगर पालिका अध्यक्ष महेश यादव, नवापारा नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय गोयल, धनराज मध्यानी, विकास तिवारी सहित कई गणमान्य नागरिक एवं रायपुर एवं गरियाबंद के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

सफाई अभियान के लिए समिति का गठन
नदी सफाई अभियान के लिये एक समिति का गठन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से विधायक रोहित साहू, अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू, पूर्व सांसद एवं राज्य गृह भंडार निगम के अध्यक्ष चंदूलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, राजिम नगर पालिका अध्यक्ष महेश यादव, नवापारा नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप, पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल, धनराज मध्यानी, विकास तिवारी, फिंगेश्वर जनपद अध्यक्ष इंद्राणी-नेहरू साहू, मगरलोड जनपद अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, फिंगेश्वर जनपद उपाध्यक्ष सतीश यादव, राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, नवापारा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, राजिम मंडल अध्यक्ष रिकेश साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवापारा के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, व्यापारी सदस्य अजय साहू, लालचंद मेघवानी, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य चंद्रशेखर साहू, वरिष्ठ पत्रकार श्यामकिशोर शर्मा, रमेश चौधरी, कामेश्वर गोस्वामी, प्रकाश वर्मा, आलोक पहाड़िया, प्रवीण देवांगन समिति में शामिल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story