'मड़ई मेला' उत्सव में शामिल हुए MLA अनुज शर्मा: बोले- माता कर्मा भक्ति और समर्पण की प्रतीक, उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणादायी

मड़ई मेला उत्सव में शामिल हुए विधायक अनुज शर्मा
धरसींवा। छत्तीसगढ़ के धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनुज शर्मा खरोरा के ग्राम नहरडीह पहुंचे। जहाँ उन्होंने साहू समाज द्वारा आयोजित भक्त माता कर्मा जयंती एवं क्षेत्र के पारंपरिक 'मड़ई मेला' उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम की शुरुआत माता कर्मा के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर और माल्यार्पण के साथ हुई। इस अवसर पर विधायक श्री शर्मा ने क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मड़ई मेले की रौनक के बीच साहू समाज के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने विधायक का आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि भक्त माता कर्मा केवल साहू समाज के आराध्य नई हे, बल्कि ऊँखड़ भक्ति और त्याग पूरा मानव जाति बर मिसाल हे। माता कर्मा ह सिखाइस कि भगवान ह ऊंच-नीच या जात-पात ला नई देखे, वो ह तो सिर्फ भाव के भूखा रहिथे। जइसे माता कर्मा के खिचड़ी ला भगवान कृष्ण ह प्रेम से खईस, ओही किसम के प्रेम और सद्भाव आज हमर समाज में होना जरूरी हे। मड़ई मेला हमर छत्तीसगढ़ के जान आय। ये ह सिर्फ मनोरंजन के साधन नई हे, बल्कि हमर पुरखा मन के परंपरा और आपसी मिलन के मेला आय।

आधुनिक जुग में अपन संस्कृति ल सहेज के राखव
उन्होंने आगे कहा कि, आज के ये आधुनिक जुग में घलो आप मन अपन संस्कृति ला सहेज के रखे हव, एखर बर मैं नहरडीह के सबो झन ला बधाई देवत हंव। हमर सरकार घलो छत्तीसगढ़िया कला, संस्कृति और परंपरा ला आगे बढ़ाए बर संकल्पित हे। साहू समाज हमेशा ले एक संगठित और सेवाभावी समाज के रूप में जाने जाथे। शिक्षा हो या व्यापार, हर क्षेत्र में आप मन आगू बढ़त हव. मोला विश्वास हे कि माता कर्मा के आशीर्वाद ले हमर धरसींवा विधानसभा अउ खरोरा क्षेत्र विकास के नवा ऊंचाई ला छुही। एक बार फिर से आप सब ला माता कर्मा जयंती और मड़ई मेला के गाड़ा-गाड़ा बधाई।

ये वरिष्ठ लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पपर विधायक अनुज शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, स्वाति वर्मा,टिकेश्वर् मनहरे सुरेंद्र वर्मा, सुनील सोनी, सुमित सेन, नरेंद्र ठाकुर सहित साहू समाज के प्रमुख पदाधिकारी, स्थानीय सरपंच, पंच, और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
