बिलासपुर में पागल सांड का आतंक: एक ही दिन में 5 लोगों पर किया हमला, इलाज के दौरान एक की मौत

बिलासपुर पागल सांड का आतंक
X

पागल सांड ने एक ही दिन में 5 लोगों पर किया हमला 

बिलासपुर में एक पागल सांड ने एक ही दिन में 5 लोगों पर हमला कर दिया। इनमें से कई लोगों को गंभीर चोंटे आई है और एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से पागल सांड के आतंक का मामला सामने आया है। यहां के महमंद क्षेत्र में पागल सांड ने एक ही दिन में 5 लोगों पर हमला कर दिया। हमले में लोगों को गंभीर चोंटे आई है वहीं एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके कारण ग्रामीणों में अब दहशत का माहौल है और डर के मारे घरों में कैद हो गए हैं।

पागल सांड के आतंक से क्षेत्रवासियों में भय व्याप्त हो गया है जिसके चलते बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं। वहीं बड़े लोग भी खेतों में काम करने या अन्य काम में जाने से बच रहे हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि, उन्होंने कई बार प्रशासन को मामले की सूचना दी है लेकिन इसके बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है। प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण लोगों में आक्रोश है।

बिलासपुर से हुआ था युवक का अपहरण
वहीं सोमवार को जशपुर जिले के युवक का बिलासपुर से अपहरण का मामला सामने आया था। इस दौरान अपहरणकर्ताओं ने युवक के पिता से 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग रखी थी। युवक संजय यादव बिलासपुर के कस्तूरबा नगर इलाके में रहता था। जिसका अपहरण करने के बाद आरोपियों ने पिता को स्वयं फोन कर अपहरण की जानकारी दी है। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। युवक संजय यादव बिलासपुर से पिछले 3 दिन से लापता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story