70 साल के बुजुर्ग पर आया महिला का दिल: धूमधाम से रचाई शादी, मोहल्ले वाले बने बाराती, फेरों के बाद बुजुर्ग ने दिया मूंछों पर ताव

70 साल के बुजुर्ग ने 40 साल की महिला से रचाया ब्याह
पंकज गुप्ते- बिलासपुर। अक्सर यह सुनने को मिलता है कि, प्यार की कोई उम्र नहीं होती लेकिन अब यह कहना सही होगा की शादी करने की भी कोई उम्र नहीं होती है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के 70 साल के बुजुर्ग ने इसे अब सिद्द करके दिखा दिया है। दरअसल, बुजुर्ग ने 40 साल की महिला के साथ धूमधाम से शादी रचाई है। दोनों ने मोहल्ले के लोगों के बीच शिव मंदिर में सात फेरे लिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला सरकंडा के चिंगराजपारा अटल आवास क्षेत्र का है। जहां के 70 वर्षीय दादूराम का दिल 40 वर्षीय महिला पर आ गया। धीरे- धीरे जब दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो उन्होंने शादी करने का फैसला लिया। इस बीच दोनों ने हंसी- ख़ुशी मोहल्ले के की शिव मंदिर में पूरे रीति- रिवाज के साथ शादी रचाई।
बिलासपुर के 70 साल के बुजुर्ग ने 40 साल की महिला के साथ धूमधाम से शादी रचाई है। इस दौरान लोगों ने दोनों को हंसी- ख़ुशी आशीर्वाद दिया. @BilaspurDist #Chhattisgarh #lovers #marriage pic.twitter.com/UGxchH7wqO
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 10, 2025
बुजुर्ग दुल्हे ने मूंछों पर दिया ताव
अनोखी शादी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई। इस अवसर पर सभी ने हंसी- ख़ुशी उन्हें आशीर्वाद भी दिया। इस दौरान पूरे क्षेत्रवासी शादी के साक्षी बने और गाजे- बाजे में नाच- गाकर बधाई दी। जैसे की 70 वर्षीय बुजुर्ग की शादी उसकी प्रेमिका से हुई तो उसने अपनी मूंछों पर ताव दिया। इस दौरान उसका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर दिखा।

