मूर्तियों के साथ तोड़फोड़: राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी की प्रतिमा को नाली में फेंका, थाने में शिकायत दर्ज

राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी की प्रतिमा को नाली में फेंका
अमित गुप्ता- रायगढ़। रायगढ़ जिले में संत गुरु घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी का मामला शांत नहीं हुआ था कि, एक और विवाद सामने आ गया है। यहां पर असामाजिक तत्वों ने श्रीराम मंदिर में तोड़फोड़ कर प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इतना ही नहीं इन लोगों ने मूर्ति को तोड़कर नाली तक में फेंक दिया। इन मूर्तियों में घरघोड़ा के नेगीपरा स्थित श्री राम मंदिर में श्रीराम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी शामिल है।
रायगढ़। असामाजिक तत्वों ने श्री राम मंदिर में स्थापित प्रतिमाओं को तोड़कर नाली में फेंक दिया। गुस्साए लोगों ने मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराया है। @RaigarhDist #ChhattisgarhNews #haribhoomi pic.twitter.com/J1nS50ffWO
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 31, 2025
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। जहां पर प्रतिमाओं को किसी अज्ञात शरारती तत्व ने तोड़कर नाली में फेंक दिया। मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला है। इस दौरान सभी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। लोगों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

घरघोड़ा थाने में शिकायत दर्ज

मूर्ति तोड़ने से गुस्साए ग्रामीण पहुंचे थाने

