लाइवलीहुड कॉलेज में उपस्थिति घोटाला: फिंगरप्रिंट क्लोन बनाने वाले सहायक संचालक और लेखापाल बर्खास्त

जांजगीर-चांपा लाईवलीहुड कॉलेज
अभिषेक शुक्ला- जांजगीर-चांपा। लाईवलीहुड कॉलेज में फिंगरप्रिंट क्लोन बनाकर अनुपस्थित छात्र-छात्राओं का बायोमैट्रिक मशीन में उपस्थिति दर्ज करने के बहुचर्चित मामले में कलेक्टर ने सहायक संचालक और लेखपाल को बर्खास्त कर दिया है। दरअसल इस मामले की वीडियो फुटेज के साथ शिकायत हुई थी, जिस पर जांच के उपरांत यह कार्रवाई हुई है।
जिले के लाइवलीहुड कॉलेज में उपस्थिति को लेकर फर्जीवाड़ा मामले में आखिरकार बड़ा फैसला सामने आ गया है। जिला कौशल विकास प्राधिकरण में पदस्थ सहायक संचालक एवं प्रभारी सहायक परियोजना अधिकारी मयंक शुक्ला और लेखापाल ऋचा अग्रवाल को कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने बर्खास्त कर दिया है। जांच रिपोर्ट में दोनों संविदाकर्मियों की मिलीभगत से फर्जी उपस्थिति दर्ज करने, झूठी रिपोर्ट बनाने और फर्जी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र जारी करने की पुष्टि हुई है।
सीएम और पीएम कार्यालय तक हुई थी शिकायत
इस मामले में खास बात यह है कि, पिछले दिनों इस मामले को लेकर वीडियो फुटेज के साथ मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय तक शिकायत हुई थी। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन हरकत में आया और तीन सदस्यीय समिति गठित कर जांच शुरू की गई, जिसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। बताया जाता है कि जांच में पाया गया कि छात्र-छात्राओं की उपस्थिति फिंगर प्रिंट मशीन में क्लोन किए गए अंगूठे से दर्ज की जा रही थी। यानी छात्र कॉलेज आए बिना ही उनकी उपस्थिति दर्ज हो जाती थी।
सही पाई गई शिकायत
इतना ही नहीं, ऐसे छात्रों को प्रशिक्षण पूरा होने के प्रमाण पत्र भी जारी कर दिए गए जो कभी प्रशिक्षण में शामिल ही नहीं हुए थे। इधर शिकायत के जांच हेतु जिला स्तरीय जांच दल का गठन उपरांत जांचकर्ता अधिकारियों द्वारा प्रतिवेदन प्राप्त किया गया। जांच में उक्त कृत्य की सत्यता प्रमाणित हुई तथा उनके द्वारा प्रस्तुत जवाब समाधानकारक नहीं पाये गये एवं आरोप प्रमाणित पाये गये। मयंक शुक्ला सहायक संचालक (संविदा) व श्रीमती रिचा अग्रवाल लेखापाल (संविदा) लाईवलीहुड कॉलेज के विरूद्ध आरोप प्रमाणित होने तथा उनका यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के विरूद्ध होने के कारण उनको एक माह का वेतन भुगतान करते हुए उनकी सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई है।
