शराब घोटाले में एक और चालान: भूपेश का तंज, बोले- एजेंसियां पहले आंकड़ा तय करें, कभी 3 हजार करोड़, कभी साढ़े तीन हजार बोल रहे

शराब घोटाले में एक और चालान : भूपेश का तंज, बोले- एजेंसियां पहले आंकड़ा तय करें, कभी 3 हजार करोड़, कभी साढ़े तीन हजार बोल रहे
X

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

शराब घोटाले के मामले में चैतन्य बघेल के ख़िलाफ़ पेश हुए चलान पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, जांच एजेंसियां पहले आकड़े को तय करें लें कि, कितने का है।

रायपुर। शराब घोटाले के मामले में चैतन्य बघेल के ख़िलाफ़ पेश हुए चलान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांच एजेंसियों पर निशाना साधा है। पूर्व सीएम श्री बघेल ने कहा कि, दोनों एजेंसी पहले तय कर लें कि, 2 हजार करोड़ का आरोप है, 3 हजार करोड़ और फिर 3500 करोड़ का है। आकड़ा कभी बढ़ जाता है कभी घट जाता है।

उन्होंने आगे कहा कि, जांच एजेंसियों ने जो संपत्ति जब्त की है वो कुल 200 करोड़ की है और वो भी पैतृक संपत्ति है। चैतन्य बघेल का नाम 7 चार्ज शीट में नहीं है। अब 8 वी चार्जेशीट में नाम डाला गया है। केवल दो लोगों के आपस के व्हाट्सप्प चेट के आधार पर आरोप लगा रहे है। ये पूरा एक षड्यंन्त है मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने का कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने का।

मुलभुत समस्या से ध्यान जा रहा भटकाया
बांग्लादेश में हुई हिंसा की घटना के बाद राजधानी रायपुर में आज पुलिस ने अभियान चलाकर 100 लोगों को हिरासत में लिया है। इस श्री बघेल ने कहा कि, जो मुलभुत समस्या है, उससे भटकाने की कोशिश की जा रही है। ये सभी लोग यही के हैं और हज यात्रा में जा रहे थे। वहां मोबाइल तो चलता नहीं है, उन लोगों ने दूसरे ऐप्स का इस्तेमाल किया तो उन्हें बांग्लादेशी और रोहिंग्या मान लिया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story