थाने के भीतर शराब पार्टी: पुलिस आरक्षक छलका रहे थे जाम, युवक ने बनाया वीडियो, भड़क उठे पुलिसकर्मी

थाने के भीतर शराब पीता हुआ पुलिस आरक्षक
X

थाने के भीतर शराब पीता हुआ पुलिस आरक्षक

बिलासपुर के मोपका थाने के भीतर बैठकर पुलिस आरक्षक जाम छलका रहे थे। युवक के वीडियो बनाने के बाद हुई बहसबाजी।

पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से थाने के भीतर जाम छलकाने का मामला सामने आया है। यहां के मोपका थाने के पुलिसकर्मी भीतर बैठकर आराम से शराब पी रहे थे। इसी बीच थाने में पहुंचे एक युवक ने पुलिसकर्मियों की इस हरकत का वीडियो बना लिया। जिसके बाद पुलिसकर्मी युवक के ऊपर ही टूट पड़े और उनसे बहसबाजी करने लगे।

वीडियो बना रहे युवक और आरक्षक संतोष राठौर के बीच बहस होना बताया जा रहा है। शराबखोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

स्टेट बैंक में हुई थी शराब पार्टी
बीते महीने बीजापुर में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( SBI ) भवन में एक कर्मचारी के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया गया था। इस दौरान देर रात SBI के स्टाफ़ शराब पीते हुए शोर- शराबा करते हुए नजर आए थे। जिसके चलते आसपास के लोगों को देर रात परेशानी का सामना करना पड़ा था। बैंक कर्मियों के शराबखोरी और संगीत की धुन पर थिरकते कर्मियों का वीडियो वायरल हो रहा था।

आसपास के लोग हुए परेशान
तेज संगीत, शोरगुल और हुल्लड़ की वजह से आस-पास के रहवासियों को परेशानी हुई थी। कुछ राहगीरों ने भी देर रात बैंक परिसर से आ रही तेज आवाजों को लेकर हैरानी जताई। पार्टी का माहौल उस समय विवादित हो गया जब यह आयोजन कथित रूप से शराब पार्टी में तब्दील हो गया और देर रात तक इसका शोर मुख्य सड़क तक गूंजता रहा था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story