नक्सल विरोधी अभियान से दहशत: एक बार फिर पत्र जारी कर हथियार डालने का किया ऐलान

नक्सलियों ने जारी किया पत्र
X

नक्सलियों ने एक बार फिर जारी किया पत्र

नक्सलियों ने एक बार फिर पत्र जारी कर माड़ डिविजन में सक्रिय नक्सलियों के हथियार डालने का ऐलान किया है।

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान से नक्सली अब बैक फुट पर आ गए हैं। बड़े कैडर के नक्सलियों के मारे जाने के बाद वे अब लगातार सरेंडर कर रहे हैं। इतना ही नहीं वे पत्र जारी कर सरकार से ऑपरेशन रोकने की भी मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को एक बार फिर उन्होंने एक पत्र जारी कर 15 अक्टूबर तक माड़ डिविजन में सक्रिय नक्सलियों के हथियार डालने का ऐलान किया है।

नक्सलियों ने कहा कि, हमारे पोलित ब्यूरो सदस्य कामरेड सोनू के नेतृत्व में लिए गए सशस्त्र संघर्ष त्यागने के निर्णय को हमारी माड़ डिवीजन कमेटी समर्थन करती है। हमारे डिवीजन में मौजूद कई विभागों के साथी भी इस पक्ष में है इससे पहले हमारे पार्टी के महासचिव और हमारे ब्यूरो प्रभारी के नेतृत्व में अप्रैल-मई महीना में सरकार के साथ शांति वार्ता के लिए कोशिशें को भी हम पूर्ण समर्थन दे रहे हैं। सशस्त्र संघर्ष को त्यागने के निर्णय को लेकर भी उस समय हम अपनी सहमति व्यक्त किए थे।

आंदोलन में जनता की भागीदारी हुई कम - नक्सली
नक्सलियों ने पत्र में कहा- कामरेड सोनू की अपील को हमने पढ़ लिया है। देश और दुनिया में बदलते परिस्थितियों को सही पहचान कर उनके मुताबिक क्रांतिकारी आंदोलन में जरूरी बदलाव करने में हमारे सीसी असफल रहे हैं। इसके परिणाम स्वरुप आंदोलन कमजोर होता गया। आंदोलन में जनता की भागीदारी भी कम हुई आंदोलन को मजबूत करने व आगे बढ़ाने का कई मौका मिला पर इसे इस्तेमाल नहीं कर सके।


नक्सलियों ने केंद्र सरकार से की अपील
नक्सलियों ने कहा- बदली हुई परिस्थितियों से मेल नहीं खाने वाले गलत निर्णय के कारण हमारी सारी कोशिश भी विफल रही है इसीलिए इस परिस्थिति में सशस्त्र संघर्ष को त्याग कर सभी मित्र संगठनों से मिलकर जनता के बीच में काम करने का निर्णय लिया गया है। नक्सलियों ने केंद्र और राज्य सरकारों से अपील करते हुए कहा है कि, डिवीजन कमेटी के लिए गए इस निर्णय को डिवीजन में मौजूद पार्टी और साथियों को समझाने की जरूरत है।

पुलिस गस्त अभियान को स्थगित करने की रखी मांग
लगातार जारी अभियानों के बीच इस काम को पूरा नहीं कर सकेंगे कम से कम समय में हम इसे पूरा करेंगे। हम जिम्मेदारी के साथ कह रहे हैं कि, माड़ इलाके में कोई गैर कानूनी गतिविधियां अब संचालित नहीं होगी इसके लिए कुछ समय के लिए पुलिस गस्त अभियान को स्थगित किया जाए और इसी महीने 15 तारीख से पहले हम इस काम को पूरा कर लेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story