बरमकेला थाने में विधिक साक्षरता शिविर: लोगों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की नई योजनाओं की दी जानकारी

बरमकेला थाने में विधिक साक्षरता शिविर: लोगों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की नई योजनाओं की दी जानकारी
X

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण का साक्षरता शिविर

सारंगढ़ जिले के बरमकेला थाना में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

देवराज दीपक- सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले के बरमकेला थाना में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर में 1 जुलाई से 30 सितंबर तक चलने वाले राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान की जानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के अध्यक्ष और माननीय प्रधान न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार जैन के आदेश में किया गया।

इस अवसर पर नालसा (राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण) द्वारा वर्ष 2025 में प्रारंभ की गई कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी गई। जिनका उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों को उनके अधिकारों और कानूनी सहायता से जोड़ना है।

शिविर में बताई गई प्रमुख योजनाएं

नालसा जागृति योजना 2025 - ग्रामीण स्तर पर निशुल्क विधिक सहायता और शासन की योजनाओं का लाभ पहुँचाना।

नालसा डॉन योजना 2025- नशीली पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता।

नालसा संवाद योजना 2025- समाज के कमजोर वर्गों, विशेषकर आदिवासी एवं विमुक्त जनजातीय वर्ग को कानूनी अधिकारों की जानकारी।

नालसा आवाज उठाओ योजना- कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से पीड़ितों को सशक्त बनाना और जागरूक करना।

नालसा योजना- समाज के कमजोर वर्गों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करना।

नालसा साथी योजना-निराश्रित व अनाथ बच्चों को पहचान दिलाने और आधार कार्ड उपलब्ध कराने के लिए।

ग्रामीणों को योजना के बारे में दी जानकारी
नालसा आशा योजना के तहत बाल विवाह की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसके साथ ही नालसा टोल फ्री नंबर 15100 और महिला हेल्पलाइन 181 की जानकारी भी लोगों को दी गई, ताकि आमजन कानूनी सलाह व सहायता प्राप्त कर सकें। इस कार्यक्रम में पैरालिगल वालिंटियर मधुसूदन वर्मा थाना बरमकेला, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ ने उपस्थित ग्रामीणों को योजनाओं से अवगत कराते हुए कानूनी जानकारी दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story