सरगुजा में जमीन माफियाओं का गैंग सक्रिय: जमीन खाली कराने पहुंचे हरियाणा के बदमाश, ग्रामीणों ने किया पथराव, चार गिरफ्तार

ग्रामीणों और बदमाशों के बीच हुई झूमाझटकी
X

ग्रामीणों और बदमाशों के बीच हुई झूमाझटकी 

सरगुजा में जमीन खाली कराने गए हरियाणा के जमीन माफियाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह सुपारी लेकर जमीन कब्जा मुक्त कराने का काम करता है।

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में जमीन माफियाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। इस इलाके में एक बार फिर हरियाणा के जमीन माफियाओं का गैंग फिर से सक्रिय हो गया है। गिरोह के लोग यहां के क्रांति प्रकाशपुर में जमीन खाली कराने के लिए पहुंचे थे। जिसके बाद ग्रामीणों और बदमाशों के बीच जमकर बवाल हो गया। मामला इतना बढ़ा की गुस्साए ग्रामीणों ने इन बदमाशों के ऊपर पथराव कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद मैनपाट मार्ग पर पीछा कर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर कार जब्त किया है। गिरोह सुपारी लेकर जमीन कब्जा मुक्त कराने का काम करता है। गिरोह के बदमाश इससे पहले भी जेल जा चुके हैं। वहीं जमानत पर छूटने के बाद फिर से अंबिकापुर में सक्रिय हो गए। जेल में बने नए संपर्क से मामला जुड़ा है।

राजनीतिक संरक्षण के आरोप
स्थानीय लोगों ने बताया कि, गिरोह को राजनीतिक संरक्षण के चलते इनके हौसले बुलंद है। साथ ही कई जमीन कारोबार से जुड़े रसूखदारों से भी संबंध हैं। इसी का रौब दिखाते हुए इलाके के जमीन मालिकों को उन्ही के जमीन से बेदखल कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस गिरोह के नेटवर्क का पता लगाने में जुट गई है।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story