KTU में कार्यपरिषद की बैठक: विधायक रिकेश ने सायबर अपराधों को रोकने के लिए कोर्स शुरू करने के दिए सुझाव

कार्यपरिषद् बैठक में शामिल हुए विधायक रिकेश सेन
भिलाई। छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में कार्यपरिषद् की 63वीं बैठक आयोजित की गई। जिसमें वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बैठक में सायबर अपराध नियंत्रण संबंधित नये कोर्सेस प्रारंभ करने सहित अनेक सुझाव दिए हैं।
विधायक रिकेश सेन ने कहा कि, सायबर एक्सपर्ट कोर्स से पुलिस विभाग को भी सायबर अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी। सायबर अपराध नियंत्रण संबंधित कोर्स का मीडिया सहित पुलिस महकमें में भी महति उपयोगिता होगी। इस दौरान कुलपति महादेव कावरे (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में बैठक में सभी कार्य परिषद् सदस्यों का स्वागत किया गया।

प्रशासकीय स्वीकृति मिली
बैठक में लिये गये निर्णयों का पालन प्रतिवेदन, एक लाख से अधिक राशि के भुगतान का कार्योत्तर अनुमोदन, प्रशासनिक और अध्ययनशालाओं के कार्यालयीन उपयोग के लिए 2 लैपटॉप, 5 कंप्यूटर की प्रशासकीय स्वीकृति। वहीं चुनौती मूल्यांकन के संबंध में गठित उपसमिति द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन का अनुमोदन और षष्ठम् दीक्षांत समारोह आयोजन के संबंध में चर्चा हुई।

