शिक्षिका किरण साहू को राज्यपाल पुरुस्कार: शिक्षा में नवाचार और उत्कृष्ट कार्य के लिए होंगी सम्मानित

शिक्षिका किरण साहू अपने विद्यार्थियों के साथ
X

शिक्षिका किरण साहू अपने विद्यार्थियों के साथ

धमतरी जिले की शासकीय प्राथमिक शाला खैरा की प्रधान पाठिका को शिक्षा क्षेत्र में नवाचार और उत्कृष्ट कार्यों के लिए राज्यपाल पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

यशवंत गंजीर - कुरुद। शिक्षा क्षेत्र में नवाचार और निरंतर उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षिका किरण साहू को इस वर्ष राज्यपाल रमेंन डेका सम्मानित करेंगे। जो कि, धमतरी जिले के कुरुद विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला खैरा में बतौर प्रधान पाठिका पदस्थ है। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि, यह गौरव का क्षण है कि स्कूल की शिक्षिका राज्य स्तर पर सम्मानित होने जा रही हैं।

सामान्य कृषक परिवार से ताल्लुक रखने वाली किरण साहू बच्चों को रोचक गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाने के साथ ही व्यावसायिक शिक्षा और कमजोर वर्ग के बच्चों पर विशेष ध्यान देती हैं। आर्थिक रूप से पिछड़े विद्यार्थियों की सहायता करना और सतत पालक-शिक्षक संवाद बनाना उनकी प्राथमिकता रही है। शासकीय प्राथमिक शाला खैरा की प्रधान पाठक किरण साहू का 2006 में बलौदा बाजार जिले में नियुक्ति हुई थी। उसके बाद वह 2008 में धमतरी जिला प्राथमिक शाला चर्रा पहुंची। लंबे समय तक वहां रहने के बाद जून 2023 में खैरा आए । कला संकाय की किरण साहू ने कई नवाचार किए हैं।


शिक्षा के क्षेत्र में किये है कई सराहनीय कार्य
शिक्षिका किरण की उपलब्धियो में मॉडल स्कूल का निर्माण करना, शाला त्यागी बच्चों को जोड़ना, पढ़ाई के प्रति जिनकी रुचि नहीं होती उनको स्कूल तक लाना, नवोदय और एकलव्य परीक्षा के लिए तैयारी कराना है। उन्होंने जन सहयोग से चर्रा स्कूल में लगभग 5 लाख तक की दान के माध्यम से कई निर्माण कार्य करवाये। स्कूल में उन्होंने स्मार्ट टीवी प्रदान किया है। शासकीय प्राथमिक शाला खैरा में भी कक्षाएं में रंग रोगन कर आकषर्क बनाया हैं और स्कूली बच्चों में गिनती, बारह खड़ी, फलों का नाम, रंगों का नाम जैसे कई महत्वपूर्ण जानकारी दिवाल लेखन के माध्यम से किया गया है। साथ ही खैरा स्कूल के लिए इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, स्मार्ट टीवी खैरा सरपंच के सहयोग से कंप्यूटर प्रोजेक्टर भी लगवाये है।

प्रधान पाठिका किरण ने हरिभूमि से यह बातें साझा की है-

1. आपको यह पुरूष्कार क्यो दिया जा रहा?
ड्राप आउट बच्चों को शाला से जोड़ने, पारधी समुदाय में शिक्षा का महत्व समझाने , बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करने, जन समुदाय को शाला से जोड़ने व जनसहयोग से शाला को मॉडल का रूप प्रदान करने में सफल होने, करीब 4.50 लाख रुपया जन समुदाय से एवं सभी शिक्षकों का एक माह का वेतन लगाकर शाला का वातावरण में बदलाव लाने प्रिंटरीच निर्माण, पौधों से गणितीय आकृतियाँ व हिन्दी,अंग्रेजी वर्णमाला का निर्माण करना जिससे पूरे स्कूल का वातावरण व पूरा जगह शैक्षणिक बना रहे। स्वयं के व्यय से स्मार्ट टीवी शाला में लगाया गया है जिससे बच्चे स्मार्ट क्लास में टीवी के माध्यम से पढ़ाई कर सके। खैरा स्कूल में भी प्रिंट रीच वातावरण निर्मित करने के लिए सभी कक्षाओं में पेंटिंग (दीवाल, फ्लोर में भी वर्णमाला, अक्षर माला, गिनती लिखवाया गया है जिससे बच्चे खेल-खेल मे सीख सके। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराया जाता रहा है। शायद इन्ही कारणों ने मुझे इस पुरूष्कार का हकदार बनाया है।


2. नया शिक्षा नीति पर आपके क्या विचार है?
नया शिक्षा नीति बच्चों की बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान में वृद्धि बच्चों की अच्छी समझ के लिए निर्मित है। इसके तहत बुनियादी शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा को भी स्थान दिया गया है। इक्कस्वी सदी की जरुरतों के हिसाब से डिजीटल एकीकरण को शामिल करने पर जोर दिया गया है।

3. राज्य पाल से संवाद करने का मौका मिलेगा तो क्या कहेंगी?
पाठ्‌यक्रम में नैतिक शिक्षा के पाठ को प्राथमिक स्तर से जोड़ा जाए। प्राथमिक स्तर में कक्षा अनुरुप समुचित पाँच कक्षा के लिए पर्याप्त शिक्षकों की व्यवस्था, शिक्षकों को गैर शिक्षकीय कार्य से मुक्त रखा जाए। सभी स्कूलों में सभी कक्षाओं के लिए पर्याप्त टेक्नालाजी जैसे स्मार्ट टी.वी. वेबलेट, प्रोजेक्टर, कम्प्यूटर लैपटाप और वाईफाई की व्यवस्था होनी चाहिए जिससे बच्चे स्मार्टव टेक्नालाजी में एक्पर्ट बन सके सभी शासकीय शालाओं को अन्य शासकीय शाला जैसे, आत्मानंद, केन्द्रीयविद्यालय, नवोदय विद्यालय की तरह सर्वसुविधायुक्त बनाया जाए।

4.आगे शिक्षा के क्षेत्र में आपका अगला पड़ाव क्या होगा?
राज्यपाल पुरूष्कार के लिए मेरा नाम चयनित होने से हमारे स्कूल में सभी बच्चे, शिक्षक व पालक काफी खुश व उत्साहित है। आगे भी मैं पालकों के सहयोग से पालक-बालक और शिक्षक द्वारा समन्वय बनाकर नई शिक्षा नीति को क्रियान्वित करते हुएस्वच्छ व शिक्षित, सुदृढ समाज के निर्माण की दिशा में काम करूंगी। सभी शासकीय योजनाओं को छात्र हित मे प्राथमिकता से पूरा करूंगी एवं ग्रीन व क्लीन स्कूल बनाने के साथ ही जल बचाव की दिशा में भरसक प्रयास करूंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story