मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का वार्षिक अधिवेशन: पूर्व सीएम भूपेश बघेल हुए शामिल, बोले- बीजेपी सरकार में किसान परेशान

मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का वार्षिक अधिवेशन : पूर्व सीएम भूपेश बघेल हुए शामिल, बोले- बीजेपी सरकार में किसान परेशान
X

कुर्मी क्षत्रिय समाज के वार्षिक अधिवेशन में पूर्व सीएम भूपेश बघेल 

पूर्व सीएम भूपेश बघेल रविवार को मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुए। जहां उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।

दिलीप वर्मा- तिल्दा। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल रविवार को मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुए। मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज तिल्दा राज का 80 वां वार्षिक राज अधिवेशन बीएनबी हाई स्कूल मैदान नेवरा में किया गया। सुबह कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, आज कल सूखा नशा बहुत ज्यादा बढ़ गया है, जिस पर अंकुश जरूरी है। डबल इंजन की सरकार में किसान, मजदूर खासे परेशान हैं, एक हजार महतारी वंदन देकर बिजली बिल बढ़ा दिया गया। किसानों का टोकन नहीं कट पा रहा है, किसानों को धान बेचने के लिए भरी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि, भाजपा सरकार मेरे बारे में सर्वे करवा रही है कि, भूपेश बघेल को गिरफ्तार करेंगे तो छत्तीसगढ़ में इसका क्या असर होगा। रायखेड़ा के अडानी पॉवर प्लांट में मजदूर हड़ताल पर है। पूर्व में अदानी के खिलाफ हड़ताल में गया था तो मेरे बेटे को उनके जन्मदिन के दिन ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिए।

मंत्री टंक राम वर्मा ने भवन को कुर्मी समाज के नाम पर रखने का किया ऐलान
इसके पहले सुबह मंत्री टंक राम वर्मा कार्यक्रम में उपस्थित हुए उन्होंने समाज के भवन को विधिवत कुर्मी समाज के नाम पर रखने की बात कही। केंद्रीय अध्यक्ष खोड़स राम कश्यप एवं राज प्रधान ठाकुर राम वर्मा ने भी सामाजिक एकता पर जोर दिया, अन्य अतिथियों ने भी अपने उद्बोधन व्यक्त किए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित हुए।

ये वरिष्ठ लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, समाज के केंद्रीय अध्यक्ष खोड़स राम कश्यप, मंत्री टंक राम वर्मा, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पूर्व विधायक जनक राम वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, जिला पंचायत के सभापति स्वाति वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष देवव्रत गोलू नायक, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण वर्मा सहित समाज के नवनिर्वाचित पार्षद और लोग उपस्थित हुए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story