कोतबा में स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत: नागरिकों को दिलाई गई शपथ, साफ-सफाई के लिए किया गया प्रेरित

कोतबा में स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत
X

नागरिकों को शपथ दिलाते हुए

कोतबा में स्वच्छता पखवाड़े की शुरआत नगर पंचायत से रैली निकलकर की गई। स्कूली बच्चों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

मयंक शर्मा- कोतबा। छत्तीसगढ़ के कोतबा में स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत बुधवार को नगर पंचायत से स्कूली बच्चों के साथ रैली निकाली गई। जिसमें नगर की स्वच्छता दीदियां सफाई कर्मी नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी अधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों के साथ शामिल हुए।

इस रैली में तिलगोड़ा प्रांगण से चौहान पारा, राम मंदिर पारा, परशुराम चौक से मुख्य मार्ग में बस स्टैण्ड पहुंच कर स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई गई। जिसमें स्कूली बच्चों सहित नगर पंचायत कर्मियों, स्वक्षता दीदीयों व जनप्रतिनिधियों में नगर पंचायत कोतबा उपाध्यक्ष सुमन सुनील शर्मा,पार्षद पंकज शर्मा, पुलिस बल सहित आम नागरिक सम्मिलित हुए।


साफ-सफाई के लिए किया प्रेरित
नगर पंचायत में स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमन सुनील शर्मा हरी झण्डी दिखा कर की। जिसके बाद नगर में रैली निकाल नागरिकों को जागरूक किया। पहले दिन स्वच्छता शपथ दिवस मनाते हुए छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। इसके बाद साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया गया।


17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक पूरे जनपद में विशेष अभियान
'स्वच्छता ही सेवा 2025' और 'सेवा पखवाड़ा 2025' को लेकर कोतबा मुख्य नगर पालिका अधिकारी टी.आर.यादव ने बताया कि, भारत सरकार और प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक पूरे जनपद में विशेष अभियान चलाए जाएंगे। इसमें एक ओर जहां 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम के अंतर्गत कठिन स्थलों की सफाई, सार्वजनिक स्थानों और बाजार क्षेत्रों की स्वच्छता और जागरूकता गतिविधियां होंगी। वहीं 'सेवा पखवाड़ा' के तहत विकास, आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल भारत और सांस्कृतिक चेतना से जुड़े विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी अभियान से जोड़ा जाएगा
इन अभियानों के तहत नगर पंचायत स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिताएं, निबंध व वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वच्छता रैलियां, गोष्ठियां और जनजागरूकता अभियान आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि, विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को इस अभियान से जोड़ा जाएगा, ताकि युवाओं में स्वच्छता और सेवा भावना दोनों का संदेश व्यापक रूप से फैल सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story