ओवर डोज इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत: परिजनों ने मेडिकल स्टोर संचालक पर लगाया आरोप, होगी कार्रवाई

बरसाना मेडिकल स्टोर
कमालुद्दीन अंसारी- कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से ओवरडोज इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत का मामला सामने आया है। इस पूरे मामले में मृत महिला के पति विजय कुमार गुप्ता ने मेडिकल स्टोर संचालक पर आरोप लगाया है।
मृत महिला के पति ने बताया कि, उसकी पत्नी गोमती कल शाम को अपने शरीर दर्द की दवाई लेने के लिए गई। जो की बैकुंठपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र के कंचनपुर में स्थित बरसाना मेडिकल स्टोर है। जहां पर मेडिकल स्टोर संचालक ने मेरी पत्नी को 3 इंजेक्शन लगाया और कुछ दवाई दी गई।
कोरिया जिले में ओवरडोज़ इंजेक्शन लगाने से एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने मेडिकल स्टोर संचालक पर आरोप लगाया है...@KoreaDist #Chhattisgarh pic.twitter.com/CZaEoww1vi
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 18, 2025
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
इन दवाईयों का सेवन महिला ने घर पहुंच कर किया। दवा के सेवन के कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई। जिसकी सूचना परिजनों ने सीटी कोतवाली बैकुठपुर में दी और अभी शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम किया जा रहा है। जिसकी रिपोर्ट आने पर ही कुछ किया जा सकता है।

पुष्टि होने के बाद होगी कानूनी कार्यवाही
इस विषय में जब सीएमएचओ प्रशांत सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, अगर मेडिकल स्टोर संचालक ने कीड़ी भी मरीज को इंजेक्शन लगाना ही गैर कानूनी है। मृत महिला को इंजेक्शन लगाए जाने की पुष्टि होती है, तो मेडिकल संचालक के ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

महिला ने की आत्महत्या
वहीं 7 अगस्त को बलौदाबाजार जिले में एक महिला ने ज़हरीला पदार्थ सेवन कर खुदकुशी किए जाने का मामला सामने आया था। मृतका की पहचान अंजनी यादव (32 वर्ष) पति नरेंद्र यादव, के रूप में हुई है। यह पूरा मामला पलारी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दतरेगी का है।
जहरीला पदार्थ खाकर दी जान
जानकारी के अनुसार, अंजनी ने बुधवार को अज्ञात जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिस वक्त यह घटना हुई उसे वक्त घर में कोई नहीं था। परिवार के सभी सदस्य खेत में गए हुए थे। घर में अंजनी और उनका बेटा था। दोपहर 3:30 बजे जब परिजन घर पहुंचे तब छोटे बेटे ने मां की तबीयत खराब होने की बात अपने पिता को बताई थी। घर वालों ने देखा तो अंजनी बेसुध पड़ी हुई थी।
जांच में जुटी पुलिस
परिजन उसे गंभीर अवस्था में तत्काल पलारी अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, मृतका अपने पति की दूसरी पत्नी थीं। जिनमें एक बेटा भी शामिल है। घटना की सूचना मिलने पर पलारी थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि मृतका का गांव गिद्धपुरी थाना क्षेत्र में आता है, लेकिन चूंकि घटना दत्तरेंगी में हुई। इसलिए पलारी पुलिस ने जीरो में मामला दर्ज कर घटना की जांच प्रारंभ कर दी है।
