कोरिया में हत्या और आत्महत्या: भतीजे ने फावड़े से किया चाचा का मर्डर, फिर कुएं में कूदकर दे दी जान

कोरिया में हत्या और आत्महत्या : भतीजे ने फावड़े से किया चाचा का मर्डर, फिर कुएं में कूदकर दे दी जान
X

भतीजे ने की चाचा की हत्या 

कोरिया जिले के जुनापारा मोहल्ला में भतीजे ने की फावड़े से हत्या कर दी। चाचा की हत्या के कुछ ही देर बाद भतीजे ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।

कमालुद्दीन अंसारी- कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के जुनापारा मोहल्ला में डबल मौत से सनसनी फ़ैल गई। जब पारिवारिक विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। यहां भतीजे ने अपने ही चाचा की फावड़े से बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना के बाद आरोपी भतीजा मौके से फरार हो गया और कुछ ही देर बाद भागकर कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की खबर मिलते ही पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया।

इस घटना के बाद दो परिवारों पर एक साथ टूटा दुखों का पहाड़ टूट गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव में शोक का माहौल बना हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की गई है। फिलहाल मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। हत्या और आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

प्रेमी ने दोस्त और भाई के साथ मिलकर की महिला की हत्या
दुर्ग जिले के चन्द्रा मौर्या टाकिज अंडर ब्रीज के पास कार सर्विसिंग सेन्टर के सामने स्थित नाले में बोरे में महिला का शव मिला था। घटना स्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों सहित एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची थी। थाना सुपेला में मर्ग क्र. 143/25 एवं अपराध धारा 103, 238 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story